IPL 2024: आरसीबी या राजस्थान… आज एलिमिनेटर में कौन मारेगा बाजी? 

RR vs RCB: आईपीएल 2024 मे आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एंट्री की है। जबकि राजस्थान टीम ने लगातार 4 मैच हारे हैं।

आईपीएल के इस 17वें सीजन अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। आज बुधवार 22 मई एलिमिनेटर मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। ये अहम मैच भारतीय समायानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों कप्‍तान संजू सैमसन और फाफ डु प्‍लेसिस टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्‍वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस अहम मैच से पहले आपको बताते पिच रिपोर्ट।

लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची RCB

एक समय पर राजस्थान टीम का टॉप-2 में रहना तय लग रहा था, लेकिन लगातार 4 मुकाबले हारने और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद तीसरे स्थान पर रही।

दूसरी ओर आरसीबी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची। पहले 8 में से 7 मैच हारने के बाद RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

RR vs RCB Pitch Report

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा मदद मिलती है। यहां स्पिनर्स और सीम गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद रहती है। पिछले मैच की बात करें तो एसआरएच ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए यहां 159 रन बनाए, जबकि इस लक्ष्‍य को केकेआर ने 13.4 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि आज हाई स्‍कोरिंग मैच होने की उम्‍मीद है। एक्‍यूवेदर के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का लुत्‍फ उठा सकेंगे। मैच में ओस एक बड़ा फैक्‍टर हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहलइंपैक्ट प्लेयर : नांद्रे बर्गर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर : स्वप्निल सिंह.

Back to top button