‘आरआरआर’ में निगेटिव भूमिका निभाने वाले एक्टर रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन
‘आरआरआर’ के एक्टर रे स्टीवेन्सन का रविवार को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट में इस दुखद खबर की पुष्टि की। उनकी मौत किस वजह से हुई, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
टीम आरआरआर का सोशल मीडिया पोस्ट , ‘हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है! रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट।’
रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘आरआरआर’ में निगेटिव भूमिका निभाई थी और उनकी परफॉर्मेंस पर बड़े पैमाने पर खूब रिएक्शन मिला। इसके अलावा, रे को मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज ‘द क्लोन वॉर्स’ और ‘रिबेल्स’ में गार सेक्सन को भी आवाज दी है और डिज्नी प्लस की अपकमिंग ‘द मंडलोरियन’ स्पिनऑफ ‘अशोका’ में रोसारियो डावसन के साथ जुड़ने के लिए तैयार थे।