‘शीशमहल’ पर फिर मचा बवाल… संजय सिंह ने दी पीएम को ‘राजमहल’ दिखाने की चुनौती
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत और गरमा गई है। यहां का चुनावी पारा ‘शीशमहल’ मामले को लेकर चढ़ा हुआ है। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के ‘शीशमहल’ के आरोपों का जवाब देते हुए मीडिया को केजरीवाल के पूर्व मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने का निमंत्रण दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ₹2,700 करोड़ के ‘राजमहल’ में रहते हैं और बीजेपी को भी मीडिया के सामने इसी तरह के दौरे के लिए इसे खोलने की चुनौती दी है।
सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता
बुधवार को आप सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज छह फ्लेक स्टाफ रोड स्थित सीएम हाउस पहुंचे। आप नेताओं को पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा सीएम हाउस पर नाकाबंदी कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को सीएम आवास जाने से रोका। पुलिस के साथ आप नेताओं ने बहस भी हुई। दोनों नेता धरने पर बैठ गए।
BJP की गंदी राजनीति फिर आई सामने‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
BJP पिछले काफ़ी समय से अफवाह फैला रही थी कि CM आवास में स्वीमिंग पूल और मिनी बार बना हुआ है।
आज जब @SanjayAzadSln जी और @Saurabh_MLAgk जी मीडिया के साथ स्वीमिंग पूल और मिनी बार खोजने गए तो BJP की पुलिस और अधिकारी उन्हें CM आवास में नहीं जाने… pic.twitter.com/xadSpxLD9T
उजागर होगा BJP का झूठ: संजय सिंह
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का झूठ सबके सामने उजागर हो गया है। बीजेपी झूठा प्रचार कर रही थी अंदर मिनी बार, स्वीमिंग पूल और सोने का टॉयलेट है। लेकिन अब हमें अंदर भी नहीं जाने दे रहे। कह रहे हैं ऊपर से आदेश है हमें रोकने का। अब हम लोग पीएम के राजमहल को देखने जा रहे हैं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
आप सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री ने बड़े फैशल डिजाइनर्स को फेल कर दिया है। उनका राज महल देखने चलेंगे। उनके 5 हजार सूट देखेंगे। उनके 6700 जूते, 200 करोड़ का हीरे जड़ित झूमर भी देखने चलेंगे। सोने के धागों से बढ़िया डिजाइन में 300 करोड़ की कालीन देखने चलेंगे। 10 लाख रुपये के पेन का इस्तेमाल प्रधानमंत्री और राजा करते हैं, उसे भी देखने चलेंगे। राजा राजमहल में रहने वाले मोदी 8400 करोड़ रुपये के जहाज से चलते हैं। 2700 करोड़ के घर में रहते है। 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं। आज पूरा देश सच्चाई देखेगा। बीजेपी की असलीयत को जानेगा। सब झूठ और सच देखेंगे।’
BJP ने दिखाया केजरीवाल के भ्रष्टाचार का ‘शीशमहल’
दूसरी तरफ बीजेपी ने सीएम हाउस का एक वीडियो जारी किया है. बीजेपी का दावा है कि ये वीडियो सीएम हाउस के अंदर का है. BJP ने कहा, क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते हैं शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य.
क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है?
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 8, 2025
अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते है शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य 👇😳
🚨और कुछ सवाल भी हैं केजरीवाल जी से :
झूठ और झांसा देकर सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल ने राजनीति में आने पर कहा था कि बंगला नहीं… pic.twitter.com/q0FXXwyvvf
सूत्रों का कहना है कि PWD के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से फ्लैग स्टाफ मार्ग पर स्थित आवास में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति ना देने का अनुरोध किया है. दिल्ली पुलिस का सुझाव है कि वे PWD के अनुसार आदेशों का पालन कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को भी इसकी सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ें…
दिल्ली में सियासी रण का आज होगा शंखनाद… दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता
Press Conference में रो पड़ीं सीएम आतिशी… बुजुर्ग पिता को गाली देकर मांग रहे वोट
BJP पर भड़के ‘आप’ के संजय…मनोज तिवारी को दी मानहानि मुक़दमे की चेतावनी