पूर्व सीएम के फर्जी वीडियो पर मचा बवाल…दावा- महिला IPS ने घुस लेते किया था गिरफ्तार

Uma Bharti Viral Video: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की चर्चित नेत्री उमा भारती से जुड़ा एक भ्रामक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को उनके निज सचिव उमेश गर्ग द्वारा देखा गए जिसके बाद निज सचिव ने क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई है।इस वीडियो में उमा भारती और IPS अधिकारी रूपा दिवाकर साथ में नजर आ रही हैं. इस फर्जी वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री को घूस लेते दिखाया गया है.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छवि धूमिल करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 336(4) और 356 (2) के तहत केस दर्ज किया है। उमा भारती के निज सचिव उमेश गर्ग ने इस वीडियो को लेकर सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई है।

पूर्व सीएम के फर्जी वीडियो पर मचा बवाल
वीडियो में उमा भारती और महिला आईपीएएस अधिकारी रूपा दिवाकर के फुटेज को एडिट किया गया है और उसे गलत तरीक से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि आईपीएस अफसर रूपा दिवाकर सीएम उमा भारती के काले कारनामे को पकड़ने के लिए उनके घर नौकरानी बनकर पहुंची थी. यह वीडियो करीब 40-45 सेकेंड की है.

वीडियो में क्या दिखाया गया है
वीडियो में दिखाया गया है कि 2000 बैच की तेज तर्रार आईपीएस दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा जिस राज्य में होती हैं, वहां कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता और यह चर्चा में तब आ गई जब इन्हें पता चला कि एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ठेकेदारों से जबरदस्ती पैसे मांग रही हैं। तभी रूपा, मुख्यमंत्री के घर नौकरानी बनकर पहुंच गई।

जैसे ही उन्होने मुख्यमंत्री को ठेकेदारों से पैसे मांगते देखा, तभी अपना असली चेहरा दिखाया तो सभी के होश उड़ गए। डी रूपा ने मुख्यमंत्री को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। तो अब आप बताइये, क्या हर आईपीएस ऑफिसर को अपना काम ऐसी ही ईमानदारी से करना चाहिये?’

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
उमेश गर्ग ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह वीडियो जानबूझकर उमा भारती और बीजेपी की छवि खराब करने के इरादे से बनाया गया है। इससे उनकी छवि धूमिल हुई है और उन्हें नुकसान पहुंचा है। उन्होंने मांग की है कि वीडियो बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और वीडियो को इंटरनेट से हटाया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…

Back to top button