लखनऊ में पेट्रोल को लेकर बदले नियम… इन वाहन चालकों को नहीं मिलेगा फ्यूल
Lucknow News: लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए जनपद में “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” योजना को लागू करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में डीएम ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया है कि 26 जनवरी, 2025 से ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के हो उन्हें पैट्रॉल न दिया जाय।
लखनऊ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
दरअसल जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को हुई थी। इस बैठक में परिवहन विभाग के अफसरों के साथ नो हेलमेट नो फ्यूल पर चर्चा हुई थी। इस चर्चा में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार के आदेश में पेट्रोल पंप प्रबंधकों को बिना हेलमेट पहने किसी भी दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं देने की हिदायत दी गई है।
यदि बिना हेलमेट के चालक पेट्रोल भरने को लेकर कोई जबरदस्ती करते हैं तो इसकी शिकायत पंप संचालक पुलिस से करेगा। आदेश के अनुसार जिलापूर्ति अधिकारी की इस नियम की निगरानी करेंगे।
26 जनवरी से नियम लागू
राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी 2025 से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नीति लागू की जाएगी। इसके तहत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर आने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। बता दे कि इससे पहले भी 2019 यह नियम लागू हुआ था। शुरुआत में इसे माना भी गया लेकिन बाद में बात आई गई हो गई।
चार पहिया चालकों को लगाना होगा सीट बेल्ट
हाल में ही सड़क सुरक्षा की लेकर एक बड़ी बैठक की गई जिसमें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार सहित कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक में डीएम ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं, अगर कोई भी बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरने आता है तो उसे व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा साथ ही इसकी जानकारी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी पुलिस को देंगे। चार पहिया वाहनों के लिए भी निर्देश है कि पेट्रोल भरवाने आया चालक की सीट बेल्ट लगाने की पुष्टि होने के बाद ही उसे पेट्रोल दिया जाए।
जिलाधिकारी के मुताबिक बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक आए दिन सड़क हादसों के शिकार होते हैं। जिसमें अधिकांश लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसे में यदि पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलता है तो चालक को हेलमेट पहनना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें…
सस्ता हुआ महाकुंभ मेले का हवाई दर्शन… 1296 रूपये में होगी हेलीकाप्टर जॉयराइड, यहाँ करें बुकिंग
तुर्की महिला पिनार ने लगाईं आस्था की डुबकी… दुनिया को आकर्षित कर रहा सनातन धर्म
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे