रूस में बगावत खत्म,अब पुतिन की बारी, वैगनर और उसके चीफ मुश्किल में..

रूस में बगावत खत्म हो गयी है लेकिन रोस्तोव में वैगनर आर्मी जब बगावत करने पहुंची तो ना केवल आम लोगों ने बल्कि रूसी सुरक्षाकर्मियों ने भी वैगनर लड़ाकों का अभिवादन किया. राष्ट्रपति पुतिन ने भले ही अपने संबोधन में वैगनर की बगावत को देशद्रोह कहा, लेकिन रूसी जनमत वैगनर चीफ और उनके लड़ाकों को हीरो के तौर पर देख रही थी.

रूस में बगावत खत्म (सूत्र-मीडिया)

मॉस्कोः राष्ट्रपति पुतिन की प्राइवेट आर्मी कहे जाने वाले वैगनर PMC रहस्यों से भरी हुई है. 24 जून को रूस के सीमावर्ती शहर रोस्तोव पर कब्जा जमा लेना, राजधानी मॉस्को तक कूच करना और फिर अचानक यू-टर्न के फैसले ने वैगनर के तौर-तरीकों को और भी अधिक रहस्यमयी बना दिया है. आखिरी समय में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने मध्यस्थता की. वैगनर चीफ प्रिगोझिन ने ऐलान किया कि उनकी मांगें पूरी कर दी गयी है .

समझौते के मुताबिक प्रिगोझिन बेलारूस चले गए और वैगनर लड़ाके सुरक्षित अपने कैम्प में लौट आए. ना तो रूस की सरकार और ना ही वैगनर ग्रुप ने अभी तक यह बताया है कि उनके बीच क्या-क्या समझौते हुए हैं. कैमरे पर लगातार अपनी बात रखने वाले प्रिगोझिन भी चुप्पी साधे बैठे हैं.

रूस में बगावत खत्म (सूत्र-मीडिया)

प्रिगोझिन को बेलारूस भेजने के पीछे मकसद क्या?

यह संयोग नहीं कहा जा सकता कि रूस ने पहले बेलारूस में अपने सैनिकों को भेजा फिर कुछ दिन पहले न्यूक्लियर हथियार तैनात किये और अब वैगनर चीफ बेलारूस में रहेंगे. बगावत के बाद प्रिगोझिन को अगर अपनी जान बचाने की चिंता होती तो बेलारूस विकल्प नहीं हो सकता था. प्रिगोझिन को पता है कि बेलारूस में क्रेमलिन का कितना प्रभाव है. आने वाले समय में वैगनर लड़ाकों के बेलारूस शिफ़्ट किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बाखमुत शहर पर कब्जे के बाद से वैसे भी वैगनर आर्मी को कोई खास जिम्मेदारी नहीं दी गयी है. युद्धक्षेत्र में वैगनर की जगह अब चेचन्या की आर्मी ने संभाल ली है. वैगनर आर्मी की बग़ावत से बेहद खुश दिख रहे यूक्रेन के लिए बेलारूस की सीमा से वैगनर आर्मी की गतिविधियां मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.

वैगनर चीफ और रूसी रक्षा मंत्री सरगेई सोइगु के बीच मतभेद बहुत बढ़ चुके थे. पुतिन ने खुद दोनों के बीच सब सुलझाने के लिए मध्यस्थता की थी मगर ना तो रक्षा मंत्री सोइगु माने और ना ही प्रिगोझिन.

Back to top button