Gambhir vs Sreesanth: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम की लड़ाई, श्रीसंत ने लगाए ‘गंभीर’ आरोप
Cricket: भारतीय क्रिकेट के दो पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और श्रीसंत “लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023” के दौरान भिड़ गए। इनकी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच मैच के दौरान दोनों की भिड़ंत हो गयी थी।
क्रिकेटर श्रीसंत की गेंद पर गंभीर ने कुछ चौके लगाए तो तेज गेंदबाज ने उन्हें घूर कर देखा था। इस पर दोनों के बीच शब्दों के आदान-प्रदान हुए। ओवरों के बीच ब्रेक के दौरान दोनों एकदूसरे के करीब भी पहुंच गए थे। हालांकि, साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया था। मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने न तो किसी का नाम लिया है और न ही कुछ ऐसा कहा है, लेकिन इसे श्रीसंत को जवाब माना जा रहा है।
गंभीर ने गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में हैं और मुस्कुरा रहे हैं। यह उन दिनों की तस्वीर है जब गंभीर भारतीय टीम में खेल रहे थे। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- मुस्कुराइए! जब दुनिया में लोग सिर्फ ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
श्रीसंत को बनाना पड़ा वीडियो पोस्ट
गौतम गंभीर ने अपनी धमाकेदार पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। वह अपनी टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे। कैपिटल्स ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 223 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी। मैच खत्म होने के बाद जब कैपिटल्स ने जाएंट्स को हराकर क्वालिफायर 2 में जगह पक्की की, तो श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें गंभीर पर उन्होंने निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए।
Emotions are always running high, when you were very passionate about your game.
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) December 6, 2023
Sreesanth and Gambhir in an animated chat during the @llct20 Eliminator!#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/Qjz8LqC41l
‘गंभीर ने मुझे-मेरे परिवार किया आहत’
श्रीसंत ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि गंभीर ने मैच के दौरान उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि शब्दों ने उन्हें और उनके परिवार को आहत किया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मेरी कोई गलती नहीं है। देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो चीजें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कही, वे स्वीकार्य नहीं हैं। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने आपके समर्थन से अकेले वह लड़ाई लड़ी है। अब कुछ लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
गंभीर पर तंज कसने के लिए श्रीसंत ने विराट को भी जोड़ा
तेज गेंदबाज ने गंभीर पर हमला जारी रखते हुए कहा कि वह अपने सीनियर्स के साथ-साथ सहकर्मियों का भी सम्मान नहीं करते। श्रीसंत ने कहा कि अगर आप अपने ही साथियों का सम्मान नहीं करते हैं तो टीम का प्रतिनिधित्व करने का कोई मतलब नहीं है। किसी इंटरव्यू में जब उनसे विराट (कोहली) के बारे में पूछा जाता है, तो वह कभी नहीं बोलते, वह कुछ और बोलते हैं। मैं इससे अधिक विस्तार में नहीं जाना चाहता। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं बहुत आहत हूं। मेरा परिवार आहत है। मैंने बुरे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।