PM मोदी वाराणसी में करेंगे इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, सचिन, गावस्कर और रवि शास्त्री आदि क्रिकेटर बनेंगे गवाह

वाराणसी न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेगें. इस खास मौके का गवाह बनने के लिए तमाम अतिथियों को बुलाया गया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

वाराणसी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. 23 सितंबर की तारीख बड़ी खास है. इस दिन को वहां के लोग, क्रिकेट फैंस कभी ना भूला पाएंगे. कारण है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास. प्रधानमंत्री आज को वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. इस पल का गवाह बनने को तमाम अतिथियों को बुलाया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा क्रिकेट जगत से जुड़े चेहरे हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का गवाह बनने के लिए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत 10 क्रिकेटरों को बुलाया गया है. इनके अलावा BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और BCCI के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे.

स्टेडियम के शिलान्यास का गवाह बनेंगे ये 10 क्रिकेटर

10 क्रिकेटर जो वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास पर मौजूद रहेंगे. मतलब कि उसका गवाह बनेंगे. इसमें BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी तो होंगे ही. उनके अलावा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव, उसके तमाम सदस्य जिनमें सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ भी शामिल होंगे.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी लेंगे हिस्सा

1983 विश्वविजेता टीम के सदस्यों के अलावा शामिल होने वाले दूसरे क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, कर्सन घावरी और गोपाल शर्मा जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं.

Back to top button