Parliament Attack: भगत सिंह के नाम सागर की चिठ्ठी, संसद हमले के आरोपी की सीक्रेट डायरी

Parliament Security: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर से पुलिस को एक सीक्रेट डायरी मिली है. इस डायरी से कई रहस्य खुलने की आशंका जताई जताई जा रही है. डायरी में सागर ने लिखा है कि घर से विदा होने का समय आ गया है. इसमें उसने लिखा है कि एक तरफ डर है दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग. 

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

संसद सुरक्षा चूक मामले में लगातार गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सुरक्षा में सेंधमारी सेंधमारी के आरोपी सागर के घर से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है. इसके पन्नों से ऐसा मालुम होता है कि उसने इसे साल 2015 से लिखना शुरू किया था। लखनऊ के शर्मा परिवार वालों ने शुरू में यह जोर देकर कहा कि उनका बीटा कोई डायरी नहीं नहीं लिखता था। मगर, फोन काल पर उन्होंने एचटी को बताया कि वह एक डायरी ज़रुरु पढता था। परिवार के सदस्य ने नाम न छापने के शर्त पर यह बात बताई है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सागर ने डायरी में आगे लिखा
पुलिस द्वारा बरामद कि गई इस सीक्रेट डायरी में लिखी बातों कि हिंदी में ट्रांसलेट किया गया। इसमें लिखा है, ”घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है. एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता. मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा. हर पल उम्मीद लगाई है. 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है.”

3 जून, 2015 की डायरी एंट्री में भगत सिंह के नाम एक पत्र लिखा गया। माना जा रहा कि इसे सागर ने ही लिखा था। इसमें भगत सिंह को ‘माई लॉर्ड एंड माई गॉड’ कहते हुए लिखा गया, ‘ आपके जाने के बाद मैं अपने देश को आज़ाद करने कि कोशिश कर रहा हू।’ इस डायरी में इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए हैं।

दरअसल, 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दिन दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने संसद में घुसपैठ की थी. दोनों युवक विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे. हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था. इनकी पहचान सागर (शर्मा) और मनोरंजन डी (मैसूर) के रूप में हुई.

Back to top button