Sahara Hospital: बिक गया सहारा अस्पताल, मैक्स ग्रुप नया मालिक
Sahara Hospital Deal: राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है. मैक्स हेल्थकेयर लिमिटेड ने 940 करोड़ रुपये में सहारा अस्पताल को खरीदने की डील फाइनल की है।
सहारा हॉस्पिटल गोमती नगर में 27 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है. सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद अब इस दिग्गज अस्पताल को हेल्थ ग्रुप सेक्टर की कंपनी मैक्स ने खरीद लिया है। मैक्स की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह बात सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैक्स हेल्थकेयर लिमिटेड ने 940 करोड़ रुपये में सहारा को खरीदने की यह डील फाइनल की है। इससे पहले सहारा अस्पताल का मालिकाना हक स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के पास सुरक्षित था। मैक्स हेल्थकेयर ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
मैक्स के एमडी ने सौदे की पुष्टि की
मैक्स हेल्थकेयर सहारा अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस और गुर्दे विज्ञान जैसे मौजूदा कार्यक्रमों को मजबूत करने के अलावा कर्करोग विज्ञान और अंग प्रत्यारोपण सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी शुरू करेगा। मैक्स के प्रबंधन निदेशक (एमडी) अभय सोई ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सौदा हमारी रणनीति के अनुरूप है। इस सफल सौदे के बाद हम लखनऊ में मौजूदगी से उत्तर प्रदेश समेत आस-पास के राज्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
अभय सोई ने आगे कहा कि सफल अधिग्रहण के बाद हमे अपने अच्छे रिकॉर्ड के दम पर अस्पताल के संचालन और वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार करने की उम्मीद करते हैं। हम अपने चिकित्सकों की महारत के दम पर मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर देंगे।
सहारा हॉस्पिटल लखनऊ को मैक्स हॉस्पिटल ने 940 करोड़ में ख़रीदा pic.twitter.com/KjIjVqCqXf
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) December 8, 2023
उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है मैक्स हेल्थकेयर
मैक्स हेल्थकेयर 17 स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क के साथ उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है। इनमें से आठ अस्पताल और चार चिकित्सा केंद्र दिल्ली-एनसीआर में स्थित हैं और अन्य मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में स्थित हैं। मैक्स नेटवर्क में उनके स्वामित्व और संचालन वाले अस्पताल और चिकित्सा केंद्र भी शामिल हैं।
लखनऊ में बीते 14 सालों से यह यूपी और बाहर के विभिन्न हिस्सों के मरीजों के लिए खास था। हर साल यहां करीब 2 लाख मरीज इलाज के लिए आते हैं। लगभग 27 एकड़ यानि 8.9 लाख स्क्वैयर फीट में फैले अस्पताल की बेड क्षमता 550 की है। न्यूरो विभाग के लिए यह पूरे देश में फेमस रहा है।
अभी पिछले महीने ही सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय का निधन हुआ है। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी अभय सोई ने बताया कि लखनऊ में उपस्थिति के जरिए अब यूपी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। इस अधिग्रहण के जरिए हम लोग टियर-1 और टियर-2 शहरों में एंट्री करने जा रहे हैं।