
UP News: बदायूं में दिल दहलाने वाली वारदात, दो मासूमों को उतारा मौत के घाट
Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहालने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। दो बच्चों की हत्या के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई। उन्होंने आगजनी कर तोड़फोड़ भी की।

पुलिस के अनुसार, बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार 19 मार्च को शाम 2 सगे भाइयों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की उम्र 14 और 6 साल थी। वारदात से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हत्यारे नाई साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. हालांकि दूसरा भाई जावेद फरार है. मृतक बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मांग है कि पुलिस जावेद का भी एनकाउंटर करे तभी न्याय मिलेगा। उधर परिजनों का कहना है कि जब तक जावेद पकड़ा नहीं जाता तब तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाएगा। हालांकि पुलिस जावेद की तलाश में दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने मासूम बच्चों को उनके घर की छत पर ही मारा था। घटना स्थल का मंजर इतना भयावह था कि हर कोई दहल गया। पूरी छत पर खून बिखरा था। साजिद जब मासूम आयुष (11 साल), उसका भाई आहान (6 साल) की हत्या कर रहा था तो जावेद बाहर ही खड़ा था। FIR में जावेद को भी आरोपी बनाया गया है। जावेद की तस्वीरें पुलिस ने जारी की हैं। उसके करीबियों के घर पर दबिश दी जा रही है। उधर मृतक बच्चों की मां का कहना है कि मेरे दो बच्चों की हत्या हुई है। अब जाबेद को भी पुलिस मारे, तब मुझे न्याय मिलेगा।
क्या था पूरा मामला?
पेशे से नाई का काम करने वाले साजिद ने जिस तरह बदायूं दो बच्चों आयुष और आहान का कत्ल किया, उससे हर कोई हैरान है। पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर साजिद का एनकाउंटर कर दिया है और उसके भाई जावेद की तलाश जारी है, जो इस हत्याकांड में शामिल था। इस बीच परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें जावेद का भी नाम शामिल है। बच्चों के परिजनों का कहना है कि साजिद के साथ जावेद भी घर पर आया था। साजिद ने बच्चों की मां संगीता से 5000 रुपये की यह कहते हुए मांग की थी कि पत्नी की डिलिवरी होनी है। संगीता ने पति से पूछ कर रकम भी दे दी थी
#WATCH | Budaun Double Murder Case | SSP Budaun, Alok Priyadarshi says, “The accused Sajid…entered the house yesterday at around 7:30 pm and went to the terrace where the children were playing. He attacked the two children and murdered them. He then came down where the crowd… pic.twitter.com/popxtAAqC7
— ANI (@ANI) March 20, 2024
विनोद ने बताया कि इन दोनों ने मेरे तीसरे बेटे पर भी हमला किया, जो गंभीर रूप से जख्मी है। इसके बाद दोनों भाग गए। जाते हुए साजिद यह कहकर गया कि आज हमारा काम पूरा हो गया है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर दो मासूम बच्चों का कत्ल साजिद और जावेद ने क्यों कर दिया। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया है कि किसी तांत्रिक के कहने पर शायद उन्होंने यह हत्याकांड अंजाम दिया था। इस घटना से बदायूं में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। बाबा कॉलोनी के उस इलाके में भारी फोर्स तैनात है, जहां यह घटना हुई थी।
फिलहाल पुलिस जावेद की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले की जांच का नेतृत्व खुद एसएसपी आलोक प्रियदर्शी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी हत्या की वजह पर कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच के बाद ही पूरी बात पता चलेगी। लेकिन अब तक 5000 रुपये मांगने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर में मारे गए साजिद के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया गया है। इसके अलावा उसके पास एक तमंचा भी मिला है, जिसके जरिए वह पुलिस पर फायरिंग कर रहा था.