Breaking: साक्षी मलिक ने लिया संन्यास, रोते हुए बोलीं- WFI से हम नहीं जीत पाए?

Sakshi Malik: पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए. अगर बृजभूषण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

बता दें कि बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह के WFI के नए अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. साक्षी ने कहा कि अगर फेडरेशन में बृजभूषण जैसे ही लोगों को जगह दी जाएगी तो आज मैं अपनी कुश्ती को छोड़ती हूं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगी. हमारी रेसलिंग का भविष्य अंधकार में है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इसी साल की शुरुआत में पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित तमाम खिलाड़ियों ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ दिया था. देश के दिग्गज पहलवानों ने आरोप लगाया था कि भूषण ने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है.

पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए इसी साल की शुरुआत में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया था. हालांकि इस मामले में अभी तक बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी ओरापों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया था. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के पैनल की रही धूम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव हुआ था. चुनाव में पहलवानों को बड़ा झटका लगा और बृजभूषण के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह के पैनल की धूम रही. चुनाव में अधिकतर पदों पर उनके ही पैनल के लोगों को जीत हासिल हुई. चुनाव में संजय सिंह को 40 वोट मिले जबकि अनीता को सात वोट हासिल हुए.

Back to top button