Salman Khan firing case: राजस्थान से पकड़ा गया 5वां आरोपी, शूटरों को पैसे में की थी मदद..
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आवास फायरिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को इस मामले में 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। बताया जा रहा है कि आरोपी चौधरी ने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी।
कोर्ट में होगी चौधरी की पेशी
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा कि ‘चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।’ बता दें कि इससे पहले इस मामले में एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। कस्टडी में हुई मौत लेकर थापन के परिवार ने CBI से जांच की मांग करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत
पुलिस ने दावा किया है कि थापन ने कस्टडी में आत्महत्या की जबकि मृतक की मां रीया थापन ने याचिका में बेटे की हत्या का दावा किया है। याचिका में उन्होंने थापन की मौत की जांच CBI से कराने की मांग की है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने थापन, सोनू बिश्नोई, कथित शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया है।