फायरिंग केस पर बड़ा अपडेट, पुलिस कस्टडी में आरोपी की खुदकुशी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि फायरिंग के मामले में पकड़े गए एक आरोपी ने खुद की जान लेने की कोशिश की और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग केस में पकड़े गए एक आरोपी ने आत्महत्या करने की खबर आरही है। जानकारी के मुताबिक जिस आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश की है, उसका नाम अनुज थापन है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी पुलिस हिरासत में था, उसके साथ दो अन्य आरोपी भी हैं। जबकि, मामले में गिरफ्तार चौथे आरोपी को चिकित्सीय आधार पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

बता दें कि थापन को मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी सोनू सुभाष चंदर (37) के साथ 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया था। इस मामले में 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल भी गिरफ्तार हुए थे। अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता है। अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग

बता दें कि सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर पर एक के बाद एक 4-5 गोलियां चलाई गईं। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। पुलिस और सरकार ने खान परिवार को इस बात का आश्वासन दिया कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता। इस हमले के बाद सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई।

Back to top button