Bigg Boss 18: शो के नए प्रोमो ने बढ़ाया उत्साह, कन्फर्म हुए 2 और नाम…
Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के हालिया रिलीज प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमे में सलमान खान कहते हैं कि इस सीजन में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के भविष्य की भविष्यवाणी करेंगे।
फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए कंटेस्टेंट्स को लॉक कर लिया गया। धीरे-धीरे ये जानकारी बाहर आ रही हैं कि इस बार शो में कौन से सितारे नजर आने वाले हैं। इस बार मेकर्स ने यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर को न बुलाने का फैसला किया है, क्योंकि इस बार जितने भी नाम सामने आ रहे हैं वो बड़े सितारे हैं, इनमें से कोई भी यूट्यूबर या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं है। बिग बॉस 18 के लिए 2 और एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ रहा है। आइए आपको बताते हैं सलमान खान के शो में शामिल होने वाली ये दो एक्ट्रेसेस कौन हैं?
जारी हुआ बिग बॉस 18 का प्रोमो वीडियो
‘बिग बॉस 18’ के हालिया रिलीज प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि इस सीजन में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के भविष्य की भविष्यवाणी करेंगे। वीडियो में सलमान को अलग-अलग एंगल से शूटिंग करते हुए, एडिटिंग प्रक्रिया और ग्राफिक्स को प्रदर्शित करते हुए दिखाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड से एक आवाज को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इस बार बिग बॉस जानते हैं घरवालों का भविष्य”।
टीवी की ‘पिशाचिनी’ यानी कि नायरा बनर्जी का नाम भी बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुका है। द खबरी ने नायरा के नाम की भी पुष्टि की है। नायरा ने पिशाचिनी नाम के टीवी शो में लीड रोल निभाया था। सीरियल अनुपमा में अनुपमा की बेटी पाखी के रोल में नजर आ चुकीं मुस्कान बामने भी इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा होंगी। बिग बॉस के अंदर की खबर देने वाले द खबरी ने बताया है कि मुस्कान बामने का नाम बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुका है।