खतरे में दबंग सलमान खान, मुंबई पुलिस अलर्ट
सलमान खान को फिर से जान से मार डालने की धमकी मिली है | इस बार तो कॉल करने वाले ने तारीख के साथ बताया कि वो किस दिन सलमान खान को मारने वाला है |

सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से भाईजान को धमकी मिली है।बॉलीवुड के दबंग खान पर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने इस मामले को खंगाला तो मेल का कनेक्शन यूके से निकला था।
एक बार फिर से सलमान पर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी अभिनेता के साथ ऐसा कई बार हो चुका है।