Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल लोगों की की खैर नहीं…, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Sambhal Violence: संभल हिंसा की आग में कई घर तबाह हो गए। चार लोगों की मौत हो गई। घटना के तीन बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।

Sambhal Jama Masjid Violence: यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में चार लोगों की मौत हो गई. कई पुलिसवाले घायल हो गए. गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के तीन बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. इस बीच पत्थरबाजों और उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है. वहीं, बवाल करने वालों पर योगी सरकार सख्त हो गई है. 
 
संभल के पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगेंगे. साथ ही इनसे नुकसान की वसूली भी होगी. जो उपद्रवी लोग पकड़ में नहीं आएंगे उनके ऊपर इनाम भी घोषित हो सकता है. कुल मिलाकर संभल के गुनहगार किसी भी सूरत में बच के नहीं जाएंगे. गौरतलब हो कि यूपी सरकार पहले ही उपद्रवियों अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है.

सामान्य हो रहे हैं हालात

उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. स्कूल फिर से खुल गए हैं और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बेचने वाली कई दुकानें फिर से खुल गई हैं. हालांकि, संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संभल तहसील में बुधवार शाम चार बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

आपको बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में एक ओर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश हो गया है तो दूसरी ओर पुलिस का एक्शन जारी है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है और इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

 

Back to top button