संभल पुलिस ने जारी किए पत्थरबाजों के पोस्टर, तगड़े ऐक्‍शन के निर्देश जारी

Sambhal Violence: यूपी सीएम ने संभल बवाल के आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब तक 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को उनकी पहचान सार्वजनिक कर पुलिस ने उनकी फोटो और नाम जारी कर दिए।

यूपी के संभल में हिंसा (Sambhal Violence) फैलाने वाले 250 आरोपितों के पोस्टर पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया क‍ि जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही शहर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। इनकी पहचान कर पता बताने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है उनका डाटा खंगाला जा रहा है। उनपर बलवा समेत अन्य धाराएं लगाने के साथ ही एनएसए कार्रवाई की जाएगी।

पत्थरबाजों की पहचान बताने वालों को दिया जाएगा इनाम

बवाल के बाद ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। उसी दिन 27 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें अगले दिन अदालत में पेश कर कर जेल भेजा गया। इनसे बरामद मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए एक टीम लगाई गई है। इससे पता लग सकेगा क्या कि बवाल करने से पहले आरोपियों ने क्या रणनीति तैयार की थी। शहर में बवाल करने के बाद उपद्रवी फरार हो गए थे। इनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। दर्जनों मकान ऐसे हैं जिनपर ताले लटके हुए हैं। न सिर्फ घर के मर्द बल्कि महिलाएं भी जा चुकी हैं। कुछ शातिर लोगों की कुंडली भी पुलिस तलाश कर रही है। ऐसे लोगों को भी ट्रेस करने करने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्होंने योजना बनाकर बवाल को अंजाम दिलाया है।

जामा मस्जिद के आसपास पसरा सन्नाटा

जामा मस्जिद के नजदीक से शुरू हुआ बवाल नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा तक पहुंच गया था।। गनीमत यह रही कि पुलिस ने पूरे शहर को इस बवाल की चपेट में आने से बचा लिया। पुलिस समय रहते काबू कर लिया गया।

बवाल के बाद मंडल भर के अधिकारी बुला लिए गए हैं। बिजनौर जनपद के एसपी पूर्वी और मुरादाबाद से एसपी यातायात को निगरानी के लिए लगाया गया है। अमरोहा और रामपुर से डीएसपी व इंस्पेक्टर को भी ड्यूटी में लगाया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में दरोगा और सिपाही की ड्यूटी गई है। पीएसी जवान और अधिकारी भी संभल में मौजूद हैं।

Back to top button