A सीरीज का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G लॉन्च करने वाली है सैमसंग

नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स गुड्स व मोबाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी सैमसंग अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी A सीरीज के तहत सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन अगले साल जून के बाद लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रही है कि इसकी कीमत कंपनी 200,000 कोरियन वोन (करीब 13,400 रुपये) रख सकती है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक गैलेक्सी A22 5G में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक Dimensity 720 5G चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A21 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

Galaxy A21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A21 में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI 2.0 पर काम करता है।

फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।

सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Back to top button