
Doctor Rape Case: रेप आरोपी का यू-टर्न, किया पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग, कहा-निर्दोष हूं मै…
Doctor Rape Case: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद बर्बरता से उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी संजय रॉय ने अब अपने आप को निर्दोष बता कर सनसनी मचा दी है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोपी संजय रॉय ने यू टर्न ले लिया है. उसकी वकील कबीता सरकार ने कहा कि वो चाहता है कि उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उसका कहना है कि वो पूरी तरह से निर्दोष है. वो इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को हर तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है, ताकि असली अपराधी पकड़ा जा सके.
मैंने कोई अपराध नहीं किया-संजय रॉय
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब जज ने संजय रॉय से पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्यों सहमत हो रहा है, तो वह रो पड़ा। उसने कोर्ट को बताया कि उसने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए इसलिए सहमति दी, क्योंकि वो निर्दोष है। उसने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद यह पॉलीग्राफ टेस्ट में साफ हो जाएगा। इसके बाद कोर्ट ने संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। साथ ही उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि रिमांड नोट में इस नृशंस घटना में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता की बात नहीं कही गई है। मामले में गिरफ्तार किए गए सिविक वालंटियर संजय राय के अलावा किसी और आरोपित का भी उल्लेख नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि घटना की फारेंसिक रिपोर्ट में भी सामूहिक दुष्कर्म का उल्लेख नहीं है। इसमें कहा गया है कि मृतका के गुप्तांग से जो चिपचिपा पदार्थ मिला है, वह संजय राय के डीएनए से मेल खाता है।