सरफराज के भाई मुशीर का भीषण एक्सीडेंट, लखनऊ आते वक्त हुआ हादसा
Musheer Khan Accident: क्रिकेट के उभरते सितारे मुशीर खान का उत्तर प्रदेश में रोड़ एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनको फ्रैक्चर हुआ है। उनके इस एक्सीडेंट पर अभी अपडेट आना बाकी है।
टीम इंडिया के उभरते क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे (Musheer Khan Accident) में घायल हो गए हैं। मुशीर खान के गर्दन में ज्यादा चोट लगी है। मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ। अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं। वह ईरानी कप नहीं खेल पाएंगे।
नहीं खेल पाएंगे ईरानी कप
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि मुशीर को कितनी चोट लगी, फिलहाल इस बात की जानकारी आना अभी बाकी है.1 से 5 अक्टूबर के बीच लकनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले मुशीर का एक्सीडेंट मुंबई के लिए बड़ा झटका है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि मुशीर 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले भी मिस कर सकते हैं।
दिलीप ट्रॉफी में बिखेरा था जलवा
हाल ही में खेली गई दिलीप ट्रॉफी में मुशीर खान कमाल करते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट में वह इंडिया बी के लिए खेले थे. अपने पहले मुकाबले की पहली पारी में मुशीर ने 181 रन जड़ दिए थे, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में लाने की मांग तेज हो गई थी. हालांकि फिर अगली चार पारियों में मुशीर दो बार बिना खाता खोले आउट हुए. इसके अलावा एक बार उन्होंने 5 और एक बार सिर्फ 01 रन बनाया।
इस दुर्घटना के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन मुंबई के चयनकर्ता मुशीर के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन करने के लिए तैयार हैं, जो ईरानी कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तैयार थे।