सऊदी एयरलाइंस की विमान में लगी आग, पेशावर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Islamabad: सऊदी एयरलाइंस की एक उड़ान में गुरुवार को पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई। ये फ्लाइट सऊदी की राजधानी रियाद से पेशावर आई थी। फ्लाइट में करीब 300 लोग सवाल थे, सभी को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि इसमें मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि सऊदी एयरलाइन की उड़ान संख्या एसवी-792 रियाद से पेशावर जा रही थी। पेशावर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते वक्त एक टायर में धुंआ निकलते देखा गया। विमान को तुरंत रोका गया और संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई। सभी यात्रियों और चालक दल को निकासी वाले दरवाजे से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। विमान के विशेषज्ञ अब तकनीकी गड़बड़ियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।

कर्मचारियों की तत्परता से टला एक बड़ा हादसा
सऊदी एयरलाइंस 792 गुरुवार सुबह पेशावर हवाईअड्डे पर पहुंची थी। रनवे के पास लूप में घूमते समय विमान के बाएं लैंडिंग गियर में धुआं उठा और फिर आग की लपटे उठने लगीं। इसे देख एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत प्रभाव से कदम उठाए। विमान में आग थोड़ी और फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। एक टीम ने यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड के जरिए विमान से निकाला। पेशावर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट चालू है और सभी उड़ानें अपने तय शेड्यूल से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें…

मुस्लिम महिलाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पति से मांग सकतीं हैं गुजारा भत्ता

जंग में तैनात भारतीय आयेगें वापस, पुतिन से PM मोदी की चर्चा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, T20 WC में खराब प्रदर्शन पर दो दिग्गज हुए बाहर

Back to top button