एसबीआई में फायर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने फायर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 जून 2021 तक का समय दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने 22 दिसंबर 2020 से 27 जनवरी 2021 के बीच आवेदन किया था, उन्हें फिर से एप्लाई करने की जरूरत नहीं है।
शैक्षणिक योग्यता
नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से बीई (फायर) बी.टेक, बी.ई. (सुरक्षा और फायर इंजीनियरिंग) बी.टेक/बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी. (फायर) की डिग्री होनी चाहिए।
एवं अग्नि सुरक्षा में चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत/यूके) से स्नातक या नेशनल फायर से डिविजनल ऑफिस डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा करना चाहिए।
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट बनेगी। ये मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।
यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के अनुसार अवरोही क्रम में, मेरिट सूची में स्थान दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2021 तक sbi.co.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।