उप्र: चार महीने बाद खुले स्कूल, सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ मिला प्रवेश

UP school reopen

लखनऊ। उप्र में चार महीने बाद आज से स्कूल खुल गए हैं। स्कूल में प्रवेश सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ दिया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्र स्कूल में जा पा रहे हैं। छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति का भी पालन किया जा रहा है।  

राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट में छात्र पहुंचे तो उनका फूलों से स्वागत किया गया। शिक्षकों ने चॉकलेट देकर वेलकम किया।

वहीं, सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं प्रारंभ हुई। बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दो पारियों में चलेंगी।

गोरखपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में थर्मल स्क्रिनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। स्कूल खुलने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सभी बच्चे और कर्मचारी मास्क लगाए हुए हैं।

आगरा में सैनिटाइज के बाद प्रवेश दिया गया

आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद पहली बार कक्षा 9 से 11 तक के स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया गया। अभी आधी क्षमता के साथ बच्चे स्कूल बुलाए  हैं। मास्क की अनिवार्यता व हाथों को सैनिटाइज करके प्रवेश दिया गया।

सहारनपुर में विद्यालय में कराया गया सैनिटाइजेशन

सहारनपुर में चार महीने बाद आज से विद्यालय खुल गए। एक दिन पहले ही विद्यालय में सैनिटाइजेशन कराया गया था। जब छात्र विद्यालय पहुंचे तो थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई। कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोले गए हैं। 

वाराणसी में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश

वाराणसी में भी चार महीने बाद स्कूल खुल गए हैं। सोमवार को पांडेय हवेली स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया।

Back to top button