वैज्ञानिकों ने बताई कयामत की तारीख! पृथ्वी से टकराएगा विशाल उल्कापिंड
अंतरिक्ष (Space Secrets) की दुनिया भी बहुत से राज़ अपने आपमें छिपाए हुए है. कभी किसी एस्टेरॉयड (Asteroid Coming to Earth) के धरती की ओर बढ़ने से खतरा सामने आ जाता है, तो कभी कोई नया तारा वैज्ञानिकों की नज़र में आ जाता है.

अब वैज्ञानिकों ने एक बार फिर धरती से इतने बड़े उल्कापिंड के टकराने की डेट रिवील कर दी है, जब उल्कापिंड धरती की सतह से टकराएगा. उनका अनुमान है कि इसकी ताकत 22 एटम बमों से भी ज्यादा होगी.
जो एस्टेरॉयड धरती से टकराएगा उस स्पेस रॉक का नाम बेनू (Bennu) है. ये हमारी धरती से होकर यूं तो हर 6 साल में गुजरता है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ये 24 सितंबर, 2182 को जब गुजरेगा, तो धरती से टकरा जाएगा. हालांकि ये तारीख अभी बहुत दूर है लेकिन इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी नासा इस काम में लग गई है कि कुछ भी करके इसे डायवर्ट किया जा सके. अब से 7 साल पहले एक स्पेसक्राफ्ट इससे जुड़े सैंपल लेने के लिए भेजा गया था, ताकि उससे मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल धरती को बचाने में किया जा सके. उम्मीद है कि 24 सितंबर तक इसे उताह डेज़र्ट पहुंचाया जाएगा.
नासा के Goddard Space Flight Center के प्रोजेक्ट मैनेजर रिच बर्न्स ने संडे टेलिग्राफ से बात करते हुए बताया कि 7 साल के सफर का ये अंतिम पड़ाव है, जब वे उल्कापिंड पर रिसर्च कर रहे हैं. स्पेसक्राफ्ट के ज़रिये इसका 250 ग्राम हिस्सा लाया जा रहा है, जिस पर आगे शोध किया जाएगा. स्पेस रॉक एक मील बड़ा है, जबकि डायनोसॉर्स को तबाह करने वाला उल्कापिंड 6 मील चौड़ा था. वैसे तो 1750 में से सिर्फ एक 1 का चांस है कि बेनू उल्कापिंड धरती से अब टकराएगा.