राहुल गाँधी के हिंदु धर्म टिप्पणी पर चली कैंची, लोकसभा स्पीच से हटा…

Rahul Gandhi Speech Expunged: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी के भाषण के कुछ विवादास्पद अंश हटा दिए गए हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में भाषण दिया था। हटाए गए अंश में हिंदुओं और कुछ दूसरे धर्मों पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) के रूप में राहुल गांधी का पहला भाषण था। इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन में हिंदुओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी आपत्ति ली थी और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है।

धर्म पर क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने संसद में संबोधन के दौरान कहा था कि त्रिशूल हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा का प्रतीक है. इस्लाम में भी लिखा है कि डरना नहीं है. गुरुनानक जी भी कहते हैं डरो मत, डराओ मत, बुद्ध भगवान ने कहा, डरो मत-डराओ मत. महावीर ने कहा, डरो मत, डराओ मत. इसी के बाद राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करके कहा था कि ‘जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.

राहुल गांधी पर सदन को गुमराह करने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य लोग अपना विरोध व्यक्त करने और कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों का खंडन करने के लिए खड़े हुए। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद पर ”झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक बनाने का आरोप लगाया।’ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर पलटवार किया।

भाषण के इन अंशों को हटाया गया
राहुल गांधी ने भगवान शिव, पैगंबर मोहम्मद, गुरु नानक, ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने निडरता का विचार उनकी शिक्षाओं से लिया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जहां भाजपा ने बाद में राहुल गांधी की टिप्पणियों की निंदा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद से की माफी की मांग
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद से भाजपा को हिंसा से जोड़ने के लिए माफी मांगने की मांग की। गृह मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा भाजपा को ‘हिंसक हिंदुओं’ की उपमा दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा।

राहुल गांधी के लोकसभा भाषण के जो अंश सबसे ज्यादा हाइलाइट हुए उनमें भाजपा पर उनके आरोप भी शामिल थे, जिसमें कहा गया था कि पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ गलत व्यवहार कर रही है और हिंसा कर रही है। उद्योगपतियों अडानी और अंबानी और अग्निवीर योजना पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों के अंश भी हटा दिए गए।

यह भी पढ़ें…

 राहुल गांधी के ‘हिंदू’ वाले बयान पर हंगामा, पीएम मोदी का पलटवार…

7 साल में 70 बार पेपर लीक, NEET बना कमर्शियल एग्जाम…संसद में राहुल का सरकार पर हमला

ऑस्ट्रेल‍िया वर्ल्डकप से बाहर; बांग्लादेश को हरा कर अफगान‍िस्तान पंहुचा सेमीफाइल में…

Back to top button