सपा सांसद के मोहल्ले में सर्च ऑपरेशन…तमंचे समेत संदिग्ध सामान बरामद
Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर के पास बने 13 घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया. नखासा क्षेत्र के दीपा सराय इलाके में एसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम, आरएएफ, पीएसी, और आरआरएफ के साथ पहुंची. करीब चार घंटे चले इस सर्च अभियान के दौरान तीन घरों से तमंचे और संदिग्ध सामान बरामद किए गए.
सर्च ऑपरेशन के दौरजन तीन घरों में संदिग्ध चीजें मिली हैं. मुल्ला आसिफ के घर से 93 पुड़िया स्मैक मिली है. वहीं, तासवर और नैवर नाम के युवक के घर से 315 बोर का तमंचा मिला. इन तीन घरों में जो भी लोग मौजूद थे, उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हिंसा की पृष्ठभूमि
संभल हिंसा की शुरुआत 24 नवंबर को हुई थी, जब जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे चल रहा था. हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद को मुगल शासक बाबर के समय एक मंदिर से बदलकर बनाया गया था. सर्वे के दौरान इलाके में अफवाहों का दौर शुरू हो गया, जिससे हजारों लोगों की भीड़ जुट गई.
ड्रोन की 10 वीडियो से हुई उपद्रवियों की पहचान
संभल पुलिस ने हिंसा के दौरान ड्रोन से बनाए गए 10 वीडियो भी जारी किए हैं, जिनमें उपद्रवियों को पत्थरबाजी और तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस इन वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
उपद्रव में आरोपी हैं सांसद और विधायक के बेटे
शहर में उपद्रव जामा मस्जिद, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में किया गया था। इस मामले में संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो एफआईआर दर्ज की गईं। संभल कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल भी आरोपी हैं।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
अब तक पुलिस ने हिंसा में शामिल 39 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इससे पहले पुलिस ने कोट गर्दी मोहल्ले से पाकिस्तानी कारतूस और मिसफायर खोखे बरामद किए थे, जिन्हें जांच के लिए बैलेस्टिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया है.
इस दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिसमें चार मुस्लिम युवकों की मौत हो गई और 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसपी के पीआरओ और संभल सीओ अनुज चौधरी को भी गोली लगी.
यह भी पढ़ें…
कुत्ते की मौत का गम, युवक ने फेसबुक पोस्ट लिख खुद को मारी गोली
Noida Airport पर विमान की फर्स्ट लैंडिंग सफल, कमर्शियल फ्लाइट का रास्ता साफ
सावधान! ठंड के मौसम में बिगड़ेगा यूपी हाल…घना कोहरे का अनुमान