Mobile Blast: जेब में ब्लास्ट हुआ युवक का मोबाइल, धमाके में फट गए टेस्टिकल

Mobile Blast: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवक की जेब में रखा सेकंड हैंड मोबाइल फटने से गंभीर हादसा हुआ, जिसमें उसके अंडकोष फट गए और सिर में चोटें आईं.

Mobile Blast: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक चला रहा एक युवक जेब में रखा मोबाइल फटने से गंभीर घायल हो गया. इस हादसे में युवक के प्राइवेट पार्ट को गंभीर चोट आई और वह बाइक से गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में भी चोटें आईं. इस हादसे मे विशेषज्ञों का मानना है कि चाइनीज बैटरी और पुरानी मोबाइल डिवाइसेस खतरनाक हो सकती हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए. लोगों में इस घटना के बाद दहशत है.

कैसे हुआ हादसा?

सारंगपुर निवासी अरविंद (19) पानीपुरी का ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है. मंगलवार को वह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर अपने गांव नैनवाड़ा लौट रहा था. रास्ते में उदनखेड़ी टोल टैक्स के पास उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण अरविंद का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से गिर पड़ा. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़े:-मादा व्हेल से मिलन के लिए समुद्री यात्रा, पार किया तीन महासागर…

इस घटना में फट गए अंडकोष

अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ. नयन नागर ने बताया कि अरविंद के अंडकोष फट गए हैं, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया है.

पुराने मोबाइल में अक्सर खराब बैटरी को बदलकर चाइनीज बैटरी लगाई जाती है, जो ज्यादा टिकाऊ नहीं होती। ऐसी बैटरी को एक घंटे से ज्यादा चार्ज करने पर उसके गर्म होकर फटने का खतरा रहता है। पुराने मोबाइल और नकली बैटरी का इस्तेमाल न करें, साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन को ज्यादा देर तक प्लग में न छोड़ें। अरविंद की हालत अब स्थिर है, लेकिन इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

ये भी पढ़े:-Viral Video: रशियन महिला ने पहली बार चखी ‘जलेबी’, क्‍यूट रिएक्‍शन ने जीता दिल

Back to top button