रांची में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे अमित शाह के सुरक्षा में चूक, दो शख्स गिरफ्तार
Amit Shah Security Lapse: झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. शनिवॉर को बीजेपी के चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे अमित शाह के काफिले का कुछ लोगों ने पीछा किया. इस मामले में पुलिस ने दो शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि ये लोग नशे में थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पुलिस ने बताया कि बाइक सवार काफिले (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) का हिस्सा नहीं था. हालांकि वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और काफिले का पीछा कर रहा था, इसलिए हमने उसे हिरासत लिया है.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On a man arrested during Union Home Minister Amit Shah's programme in the city, DSP Hatia Pramod Kumar Mishra says, "The accused did not enter the convoy (Union Home Minister Amit Shah). However, he was speeding and following the convoy, so we have… pic.twitter.com/8tKT0JvZHN
— ANI (@ANI) July 20, 2024
आरोपी ने पिया हुआ था नशीला पेय पदार्थ
डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी हरिया (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) पिया हुआ था। उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ था। तेजी से गाड़ी चलाकर वह काफिले का पीछा कर रहा था। मीडिया के सामने आया आरोपी ने कहा कि वह नास्ता करने जा रहा था। हालांकि उसने स्वीकार किया कि वह पिया हुआ था।
दोनों युवकों की सामने आई पहचान
अमित शाह के काफिले में बाइक लेकर घुसे दोनों युवकों की पहचान भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स का नाम अंकित और दूसरे का नाम मोहित है. अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले शख्स ने कहा कि उसे नहीं पता था कि किसका काफिला जा रहा था. उसने यह भी कहा कि वह कोई अपराधी नहीं है.
अमित शाह ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, रांची में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासियों की चिंता करने के बजाय ‘भूमि जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ करके भूमि और जनसंख्या के संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। हजारों घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से शादी करते हैं, प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं और जमीन खरीदते हैं। आने वाले दिनों में आदिवासियों की आबादी कम होने वाली है, यह अब भी कम हुई है।
अमित शाह ने किया चुनावी शंखनाद
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का शंखनाद कर दिया। यहां प्रभात तारा मैदान में आयोजित भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की सभा में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।
यह भी पढ़ें:
IAS पूजा खेडकर विवादों के बीच UPSC Chairperson का इस्तीफ़ा, अभी बाकी था कार्यकाल…
RSS प्रमुख के ‘भगवान’ वाले बयान पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष
Kashmir में मारे गए आतंकियों से मिले Steyer AUG राइफल, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता