Viral News: सीमा से आशिक़ी सचिन को पड़ी भारी, पाकिस्तान से आया 6 करोड़ का नोटिस

Seema Haider Updates: चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत के उत्तर प्रदेश में आकर बसी सीमा हैदर के लिए पाकिस्तान से नोटिस आया है। यह नोटिस किसी और ने नहीं सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भेजा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा व सचिन के नाम तीन-तीन करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए 2023 में चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैे। सीमा हैदर के पहले पति ने सीमा के साथ-साथ सचिन को तीन-तीन करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। कथित तौर पर सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है। सीमा और सचिन को गुलाम हैदर ने एक महीने की मोहलत दी है। इस दौरान दोनों को गुलाम से माफी मांगनी होगी और जुर्माना भरना होगा। ऐसा न करने पर दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

गुलाम हैदर ने हायर किया वकील
पाकिस्तानी वकील बर्नी ने यह भी बताया था कि मोमहिन को भारत में सीमा हैदर और सचिन मीना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भारत में हायर किया गया है। दरअसल, सीमा हैदर उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब वह पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंची थीं। इसके बाद सीमा हैदर ने सचिन मीना के साथ शादी रचा ली थी और हिंदू धर्म अपना लिया था। ये दोनों ऑनलाइन गेम के जरिए संपर्क में आए थे।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सीमा-सचिन पर 3 करोड़ का नोटिस
सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने जिस वकील को हायर किया है, वह हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। सीनियर वकीस मोमिन मलिक ने गुलाम हैदर की ओर से सीमा हैदर और सचिन मीना 3 करोड़ का नोटिस भेजा है. साथ ही, मोमिन मलिक वकील की ओर से गुलाम ने वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा है। गुलाम ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि अगर एक माह के अंदर उनसे माफी नहीं मांगी जाती है और जुर्माने की राशि नहीं दी जाती है तो फिर आगे की कार्रवाई होगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बच्चों की कस्टडी चाहता है सीमा का पहला पति
इससे पहले अपने बच्चों कस्टडी पाने के लिए गुलाम हैदर ने एक भारतीय वकील को नियुक्त किया था। सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा हैदर पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत जाने के लिए कराची स्थित अपने घर से निकल गई। सीमा जुलाई में तब चर्चा में आई जब अधिकारियों को उसके उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में भारतीय नागरिक (अब उनके पति) सचिन मीणा के साथ रहने की जानकारी मिली। ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

नोटिस में ये भी कहा गया है कि सचिन मीणा अवैध रूप से सीमा हैदर के साथ रह रहे हैं जिसके चलते गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को भी 3 करोड रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है।

Back to top button