सचिन से जुदा हुई सीमा, घर से ले गई ATS

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है.पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर आयी सीमा हैदर को एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं. बड़ी बात यह है कि सीमा के घर के बाहर एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात थे.

पाकिस्तानी से बॉर्डर पार कर आयी सीमा हैदर(सूत्र-सोशल मीडिया)

एटीएस जब सीमा हैदर को ले जा रही थी तो गली के अंदर मीडिया की एंट्री भी बैन कर दी गई. एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है.

जानकारी मिली है कि एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है. एटीएस के अधिकारी अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश करेंगे. एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर सकती है.

खुफिया विभाग द्वारा सीमा का रूट मैप

सीमा हैदर को लेकर खुफिया विभाग ने उसका पूरा रूट मैप तैयार किया है. नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग को मिल गई है. खुफिया विभाग नेपाल के होटल मालिक और मैनेजर से भी जानकारी हासिल करेगा है.

साथ ही खुफिया विभाग अपने खुफिया सूत्रों के जरिए सीमा हैदर को लेकर तमाम इनपुट भी इकठ्ठा कर रहा है. जांच एजेंसी की एक टीम नेपाल से इनपुट इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है.

पाकिस्तानी से बॉर्डर पार कर आयी सीमा हैदर(सूत्र-सोशल मीडिया)

सीमा को लेकर उठ रहे कई सवाल

सीमा हैदर पिछले कई दिनों से भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है. सीमा पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं. जिसको लेकर अब नोएडा पुलिस भी और एटीएस भी सतर्क है. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर पर एक्शन में देरी क्यों रही है? पाकिस्तानी आईकार्ड पर डेट ऑफ बर्थ की गलत जानकारी होने के बावजूद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने में किस बात का इंतजार हो रहा है? सवाल यह भी है कि सीमा के एक के बाद एक झूठ सामने आने के बावजूद उसे क्यों मौके दिए जा रहे हैं? सीमा पर कार्रवाई के नाम पर अभी सिर्फ जांच ही हो रही है.

Back to top button