Kim-Jong-Un:किम जोंग की बादशाहत खत्म होगी,साउथ कोरिया ने चुनौती दी

दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी यूएसएस केंटकी के दक्षिण कोरिया आने पर प्योंगयांग के रक्षा मंत्री ने विरोध जताया है.

किम जोंग की बादशाहत खत्म के आसार (सूत्र-इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स)

दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया की लड़ाई जगजाहिर है. लेकिन अब यह लड़ाई परमाणु हमले तक आ पहुंची है. दक्षिण कोरिया में अमेरिकी परमाणु सक्षम पनडुब्बी पहुंचने के बाद प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दी थी. इसी के जवाब में सियोल ने उत्तर कोरिया से कहा कि वह अगर ऐसा कोई कदम उठाता है तो इसके बुरे परिणाम उसे झेलने पड़ेंगे. परमाणु का इस्तेमाल शासक किम जोंग उन का अंत भी होगा.

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार,प्योंगयांग के रक्षा मंत्री कांग सुन-नाम ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने बयान जारी कर परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी यूएसएस केंटकी के दक्षिण कोरिया आने पर विरोध जताया. इसके अलावा, दक्षिण कोरिया और अमेरिका परमाणु सलाहकार समूह के बीच हुई इसी सप्ताह की बैठक की आलोचना भी की.

समाचार न्यूज़ एजेंसी योनहाप ने सियोल मंत्रालय के हवाले से कहा कि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका गठबंधन के खिलाफ किसी भी उत्तर कोरियाई परमाणु हमले की स्थिति, उत्तर कोरियाई शासन का अंत होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को उत्तर कोरिया ने पश्चिम में समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागीं थी.

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाईली खतरों के खिलाफ “सही” रक्षात्मक उपाय के रूप में एनसीजी सभा का बचाव किया. इसके साथ ही उत्तर कोरिया के दावे को खारिज कर दिया जो उसे अड़ियल देश के रूप में मानता है.

Back to top button