Viral Video: आसमान में 7 सूरज दिखने का क्या है रहस्य…!, वैज्ञानिक भी चकराए

Viral Video: चीन से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें 7 सूरज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसमान में 7 ‘सूरज’ देखे जा सकते हैं।

चीन के चेंगदू शहर में आसमान में 7 ‘सूरज’ (7 sun in the sky) देखे जाने का मामला सामने आया है। ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है कि आखिर आसमान में सात सूरज कैसे हो सकते हैं। चेंगदू के आसमान में ये आश्चर्यजनक और रहस्यमय प्राकृतिक घटना हुई, जिसमें शहर 7 ‘सूर्यों’ से रोशन हो गया। 18 अगस्त को लिया गया यह वीडियो चीनी सोशल साइट वीबो पर शेयर किया गया और फिर दुनियाभर में वायरल हो गया। इस वीडियो में आसमान में 7 ‘सूरज’ देखे जा सकते हैं। एक मिनट तक लोगों को आसमान में ये नजारा देखने को मिला।

आखिर कैसे होता है संभव?

ये घटना “सात सूर्य” के कारण नहीं बल्कि वातावरण में बर्फ के क्रिस्टलों के माध्यम से प्रकाश के अपवर्तन के कारण होती है. यह प्रकार का ऑप्टिकल इल्यूजन अक्सर ठंडे क्षेत्रों में देखा जाता है जहां वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल प्रचलित होते हैं। वीडियो का गहराई से विश्लेषण करने पर ये स्पष्ट हो जाता है कि एक्स्ट्रा “सूर्य” अलग-अलग खगोलीय पिंड नहीं हैं, बल्कि विशिष्ट वायुमंडलीय स्थितियों के कारण उत्पन्न परावर्तन और अपवर्तन है।

डिम सन डेली एचके की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को चेंगदू के एक स्थानीय निवासी ने कैमरे में कैद दिया। इस व्यक्ति ने कहा कि आसमान में यह रहस्यमय दृश्य करीब 1 मिनट तक चला। इसे उसके अलावा भी कई दूसरे लोगों ने देखा और इसकी तस्वीरें भी लीं। स्थानीय लोगों में ये घटना काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि ऐसा इल्यूजन संभव है और इसे पहले भी हुआ है, हालांकि इस वीडियो में दिखाए गए सूर्य की संख्या हमेशा समान नहीं होती है। आसमान में सात सूर्य दिखाई देने” का वायरल दावा एक प्राकृतिक ऑप्टिकल घटना की गलत व्याख्या है। हालांकि वीडियो असाधारण लग सकता है, यह प्रकाश के अपवर्तन के कारण होने वाला एक ज्ञात और दस्तावेजीकृत प्रभाव है और यह कई सूर्य के अस्तित्व का सबूत नहीं है।

Back to top button