
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पार की बेशर्मी की हद; कहा…भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है?
Pakistan On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने जहां भारत को झकझोर दिया, वहीं पाकिस्तान और उसके खिलाड़ी ने बेहद बेशर्मी वाला काम किया है.
Pakistan On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने बेतुके बयानों को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने अब एक और बयान दिया है, जिसमें तो उसने बेशर्मी की सारी हदे पर कर दी.
पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया. हमले में 28 टूरिस्टों की जान गई. उसके बाद आतंकियों की तस्वीरें जारी की गई, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े. लेकिन, सबकुछ साफ-साफ दिखने के बावजूद शाहिद अफरीदी हैं कि मानते ही नहीं. उन्होंने कहा है कि भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है. अब बेशर्मी की भी हद होती है. सवाल है कितना गिरेंगे शाहिफ अफरीदी?
शाहिद ने उगला जहर?
शाहिद अफरीदी ने जो कहा है पहले उस पर जरा गौर कर लीजिए. पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पहले तो एक घंटे तक वो खुद ही दहशतगर्दी करते रहे. वहां उनकी 8 लाख फौज में से तब कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया. तो यही उनका काम है. खुद ही लोगों को मरवा देते हैं फिर बता देते हैं कि हम तो जिंदा हैं. इस तरह का काम ना करे भारत. दहशतगर्दी तो कोई भी मुल्क सपोर्ट नहीं करता और पाकिस्तान तो हमेशा से अमन की बात करता आया है.
पहले भी दिए बेतुके बयान
ये कोई पहली बार नहीं जब शाहिद अफरीदी ने बेशर्मी की हद पार की है और इस तरह का बेफिजुल बयान दिया है. जैसे अब वो ये कह रहे हैं कि भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है वैसे ही पहले तो पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को भी जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. उन्होंने भारतीय सेना को ‘बेकार’ बताते हुए कहा था कि भारत में अगर पटाखा भी फटता है तो उसका आरोप पाकिस्तान पर मढ़ा जाता है. पहलगाम में जो हुआ, उस घटना से साफ है कि भारतीय सेना निकम्मी और नालायक है. वो सुरक्षा देने के काबिल नहीं है.
यह भी पढ़े: आतंकी हमले को लेकर भारत का कड़ा एक्शन, 16 पाकिस्तानी YouTubes चैनल्स बैन