आईफा ईवेंट में शाहरुख खान ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, कहा- फिल्म तो बना भाई तू…

Shah Rukh Khan Video: मशहूर अवॉर्ड शो आईफा के लिए मुंबई के 5-स्टार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण जौहर (Karan Johar), राणा दग्गुबाती, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए।

IIFA Awards 2024: IIFA अवॉर्ड्स 2024 (IIFA Awards 2024) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा दग्गुबत्ती (Rana Daggubati) ने किंग खान यानी की शाहरुख खान के स्टेज पर जाकर पैर छूए। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) का जो रिएक्शन था वो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखिए किंग खान(Shah Rukh Khan), राणा दग्गुबत्ती, सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान और करण जौहर ने इस दौरान साथ में काफी मस्ती की और एक-दूसरे की टांग भी खींची।

शाहरुख ने किया ट्रोल

दरअसल, शाहरुख ने बताया कि करण फिजिकली अवेलेबल नहीं थे रिहर्सल के लिए और जूम पर सब प्लान हुआ। करण ने मुझे कहा कि वह होस्टिंग के लिए रिहर्सल नहीं कर पाएंगे। वह जूम पर करेंगे। उन्होंने कहा कि भाई मैं जूम पर कर लूंगा, मैं इतना जल्दी करता हूं। मैं तो इतना होस्टिंग करता हूं न। चैट शो भी होस्ट करता है, फिल्म शो भी होस्ट करता है। पिक्चर भी तो बना मेरे भाई तू। कितना होस्ट करेगा तू।

राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख खान के पैर

इवेंट के स्टेज पर राणा दग्गुबाती ने शाहरुख खान और करण जौहर को गले लगाया। कुछ समय बाद राणा ने शाहरुख के पैर छूते हुए कहा, हम फुली साउथ इंडियन हैं और हम ऐसे ही करते हैं। राणा, शाहरुख और करण जौहर से मिलने पहुंचे. उन्होंने किंग खान को गले लगाया और फिर उनके पैर छुए.

इस मौके की एक लेटेस्ट तस्वीर को सेलेब्स फोटोग्राफर योगेश शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें राणा दग्गुबाती सबके सामने शाह रुख के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद किंग खान ने उन्हें गले से लगाया है। शाह रुख खान के प्रति साउथ सुपरस्टार के इस सम्मान को देखते हुए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शाहरुख से जब इस साल अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्मेंसेस को लेकर पूछा तो उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन परफॉर्म करेंगे और लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा भी इवेंट में आएंगी. शाहरुख इस दौरान यह भी बोलते हैं कि वह काफी समय से आईफा अवॉर्ड्स अटेंड करना चाहते हैं, लेकिन हमेशा वर्क कमिटमेंट्स की वजह से नहीं कर पाते. आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स 2024 सितंबर 27 से 29 सितंबर तक होंगे अबू धाबी के यास आइलैंड में होगा.

Back to top button