Maharashtra: एनसीपी शरद पवार गुट का कांग्रेस में विलय? सुप्रिया ने दिया बड़ा बयान..

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पूर्व शरद पवार की एनसीपी की कांग्रेस में विलय को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA PLATFORM

एनसीपी शरद गुट का विलय क्या कांग्रेस में हो जाएगा, इसको लेकर सियासी अटकलों का दौर है. चुनाव की तैयारियों के बीच यह खबर आने से राजनीतिक माहौल तेज हो गया है. इस बीच पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह गलत खबर है.

इसके साथ ही पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि एनसीपी विलय की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. हम अलग चुनाव चिह्न के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हम महाविकास अघाड़ी (MVA) में एनसीपी के तौर पर लड़ेंगे.

महाराष्ट्र की सियासत से पहले तो सूत्रों के हवाले से खबर आई कि एनसीपी शरद गुट का विलय कांग्रेस में हो सकता है. मगर ये जानकारी आने के कुछ ही मिनट के बाद एनसीपी शरद गुट की कर्ता-धर्ता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मीडिया के सामने आईं और ऐसी किसी भी अटकलों को खारिज किया.

सुप्रिया सुले ने कहा कि “मैं अपने संसदीय क्षेत्र में हूं, कोई क्या चला रहा है, इसकी मैं जिम्मेदार नहीं हूं.” सुप्रिया सुले ने मीडिया से बात कर बताया कि जो भी ये खबर चला रहे हैं, गलत चला रहे हैं.

एनसीपी में टूट के बाद मिली हवा

पहले सूत्रों के हवाले से ये जानकारी आई कि एनसीपी शरद गुट का विलय राज्यसभा चुनाव के बाद होगा मगर अब ऐसी किसी भी संभावना पर फिलहाल के लिए तो फुल स्टॉप लग गया है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हुई टूट के बाद से विलय को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. इसको तब हवा और मिली जब चुनाव आयोग ने अजित पवार की एनसीपी को असली एनसीपी मानकर उन्हें चुनाव चिह्न घड़ी दे दिया.

Back to top button