शारदा सिन्हा का पुराना पोस्ट वायरल… पति के निधन के बाद जल्द आने का किया था वादा

Sharda Sinha FB Post Viral: बिहार की लीजेंड्री सिंगर शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. कल बुधवार, 5 नवंबर को उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वह कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. शारदा सिन्हा 72 साल की थीं. इसी साल उन्होंने अपने पति ब्रजकिशोर सिन्हा को खो दिया था.

अब शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनकी एक पुरानी फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें कहीं न कहीं उन्होंने अपने निधन की भविष्यवाणी कर दी थी. वह जल्द से जल्द अपने पति के पास जाना चाहती थीं.

वायरल हुआ शारदा सिन्हा का पोस्ट
शारदा सिन्हा ने पति के साथ इस साल अपनी शादी की 54वीं सालगिरह साथ में मनाई थी. उन्होंने 30 सितंबर को एक लंबी पोस्ट में बताया था कि, “जब मेरे जन्मदिन पर घर में सब सो रहे होते थे तो मेरे पति मिस्टर सिन्हा साहब चुपचाप उठकर मेरे लिए गुलाब और नाश्ता खरीदते थे और मेरे जागने तक इंतज़ार करते थ. जैसे ही मैं जागती, वे मुझे गुलाब देते और जन्मदिन की बधाई देते.” ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.

पति के निधन पर बयां किया था अपना दर्द
सिंगर ने फेसबुक पर एक बड़ा-सा नोट शेयर करते हुए पति बृजकिशोर सिन्हा के निधन पर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने लिखा, ‘उनसे अंतिम मुलाकात 17 सितंबर की शाम हुई, जब मैंने कहा था, 3 दिनों में मैं लौट कर आ जाऊंगी, आप अपना ध्यान रखिएगा. उन्होंने मुझे कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप बस स्वस्थ रहिए और जल्दी लौट जाइयेगा. हाथ जोड़ कर डब-डबाती आंखें मुझे आखिरी बार देख रही थीं, ये कौन जानता था कि आज का दिन बहुत भारी है.’

54 साल का गृहस्थ जीवन
शारदा और बृजकिशोर के बीच अटूट प्रेम था, जो उनके फेसबुक पोस्ट्स में साफ नजर आता है. दोनों ने 54 सालों तक साथ गृहस्थ जीवन बिताया. सितंबर 2024 में बृजकिशोर का निधन हुआ था, और इसके बाद शारदा ने अक्तूबर में अपने जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पति उनके जन्मदिन पर हर साल गुलाब के फूल उनके सिरहाने रखते थे.

ये है शारदा सिन्हा की आखिरी इच्छा
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि उनकी मां की आखिरी इच्छा है कि उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाए जहां मेरे पिता का क्रिया कर्म हुआ था. ये उनकी आखिरी इच्छा थी. कल 7 नवंबर को शारदा सिन्हा का पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

यह भी पढ़ें…

इस गंभीर बीमारी से हारी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, जानें क्या हैं इसके लक्षण?

Ratan Tata Death: नहीं रहे दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा, पूरे देश में शोक की लहर

लता मंगेशकर को दिया गया था जहर, पिता ने की थी भविष्यवाणी?

Back to top button