Stock Market: शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाज़ार.. जानें क्या है स्पेशल सेशन

Stock Market: अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगले हफ्ते शन‍िवार यानी 18 मई को भी बाजार खुलेगा. हर हफ्ते शन‍िवार और रविवार को शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग बंद रहती है. लेक‍िन 18 मई (शनिवार) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शनिवार को बाजार खुला रहेगा.

दरअसल छुट्टी के दिन बाजार खोलने की वजह डिजास्टर रिकवरी वेबसाइट को टेस्ट करना है। जिससे आपदा जैसे साइबर अटैक या मुख्य वेबसाइट में अन्य कोई समस्या आने पर ट्रेडिंग को इस प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जा सके।एनएसई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस दिन इक्विटी के साथ-साथ डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कारोबार होगा।

एक्‍सचेंज ने एक बयान में कहा कि सदस्यों से अनुरोध है कि एक्सचेंज शनिवार, 18 मई, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ स्‍पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा.

दो पार्ट में होगा स्‍पेशल सेशन
एनएसई ने अपने बयान में कहा कि स्‍पेशल सेशन दो पार्ट में होगा. पहला स्‍पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा. इस सेशन में ट्रेडिंग प्राइमरी साइट से की जाएगी. डिजास्‍टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन में सुबह 11:45 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कारोबार होगा. सभी सिक्‍योरिटीज, जिनपर डेरिवेटिव प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध है का मैक्सिमम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा. पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम प्राइस बैंड वाली सिक्‍योरिटीज रिलेटेड बैंड में उपलब्‍ध रहेंगी. 5 प्रतिशत का प्राइस बैंड सेंट सभी क्लोज-एंडेड म्यूचुअल फंड पर लागू होगा.

पहले सेशन में बदलाव दूसरे सत्र पर भी लागू होगा
एनएसई ने कहा कि सभी वायदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट की डेली परिचालन सीमा 5 प्रतिशत होगी. उस दिन सिक्‍योरिटीज या वायदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स का कोई लचीलापन लागू नहीं होगा. इक्विटी सेगमेंट और वायदा अनुबंधों के लिए प्राइस बैंड, जो डीसी में दिन की शुरुआत में लागू होगा. प्राइमरी साइट पर कोई भी बदलाव डिजास्‍टर रिकवरी साइट पर आगे बढ़ाया जाएगा.

सेबी के दिशानिर्देश पर स्‍पेशल सेशन का आयोजन
स्‍पेशल ट्रेडिंग सेशन सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. सेबी के परमिशन पर ही शनिवार को स्‍पेशल सेशन रखा गया है, जिसके तहत दो सत्रों में ट्रेडिंग किया जा सकेगा.

पहले भी हुआ है स्‍पेशल सेशन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) ने बताया क‍ि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत शेयर मार्केट की स्पेशल ट्रेड‍िंग सेशन का आयोजन क‍िया जाएगा. एक्‍सचेंज ने एक प्रेस नोट में कहा कि 18 मई 2024 को इक्‍व‍िटी और इक्‍व‍िटी डेरिवेटिव सेगमेंट में मेन साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच ओवर के साथ स्‍पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेगा. इससे पहले 2 मार्च (शनिवार) और 20 जनवरी (शनिवार) को भी शेयर बाजार को ट्रेडिंग के लिए खोला गया था.

यह भी पढ़ें…

मुंबई बनी एशिया की ‘अरबपति राजधानी’, बीजिंग को पछाड़ा..

Yamaha की नई इलेक्ट्रिक साइकल, 120KM की रेंज में

भारत में लॉन्च हुई नई Mahindra XUV 3XO, कीमत मात्र 7.49 लाख से शुरू

Back to top button