Shark Tank India: मेकर्स ने Startup को भेजा लीगल नोटिस

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सोनी पर आने वाला पॉपुलर शो है। लेकिन मेकर्स ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। मेकर्स ने स्टार्टअप टी-कंपनी डोर्जे टीज (Dorje Teas) को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए लीगल नोटिस भेजा है।

सोनी लिव के बिजनेस रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में शामिल होने वाले ब्रांड अक्सर अपने क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जहां बिजनेसमैन शार्क के सामने अपने प्रोडक्ट का प्रेजेंटेशन देते हुए नजर आ रहे होते है। हालांकि अब इस तरह से खुद की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के लिए अब मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। सोनी टीवी और शार्क टैंक इंडिया की टीम ने अब लीगल नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

इसे लेकर स्टार्टअप के फाउंडर स्पर्श अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट की है। उस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि उन्हें सोनी की तरफ से नोटिस भेजा गया है। स्पर्श अग्रवाल ने बताया कि यह नोटिस सिर्फ उन्हें ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि और भी लोगों को भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि शार्क टैंक में जो-जो स्टार्टअप आए, सोनी की तरफ से उन सभी को नोटिस भेजे गए हैं।

स्टार्टअप Dorje Teas लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दी जानकारी

साल 2023 में ‘शार्क टैंक इंडिया‘ में अपना बिजनेस प्लान लेकर आए स्पर्श अग्रवाल ने शार्क्स के सामने अपने बिजनेस आइडिया का प्रेजेंटेशन दिया था। स्पर्श ने उनका एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद इस एपिसोड की वीडियो क्लिप उनके ब्रांड के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। सोनी की तरफ से उनके वीडियो क्लिप पर कॉपीराइट की करवाई करते हुए नोटिस भेजा गया है। स्पर्श का कहना है कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि इस शो में शामिल होने वाले लगभग सभी बिजनेस पिचर को ये नोटिस भेजा जा रहा है, जो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का हिस्सा रहे हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

शार्क टैंक इंडिया का यह तीसरा सीजन था, जो 31 मार्च को खत्म हो गया। इस शो में उभरते एंटरप्रेन्योर्स को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को इन्वेस्टर्स और शार्क्स के एक पैनल के सामने पेश करने का मौका मिलता है।इसके बाद शार्क्स एंटरप्रेन्योर्स की कंपनियों में इन्वेस्ट करने का फैसला लेते हैं। शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक चला था, जबकि दूसरा सीजन जनवरी 2023 में शुरू और मार्च 2023 में खत्म हुआ था। इसका तीसरा सीजन 22 जनवरी 2024 से शुरू हुआ था।

Back to top button