लड़की ने घर बुलाकर मार डाला था प्रेमी, जानें क्यों किया था कांड?
Kerala news: केरल की अदालत ने ब्वॉयफ्रेंड को जहर देकर मारने के लिए गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा को दोषी माना और फांसी की सजा दी है. इस केस में व्हाट्सएप मैसेज से हत्या का खुलासा हुआ था. जानें पूरा मामला.
Kerala news: केरल की एक अदालत ने एक महिला को 2022 में की गई उसके प्रेमी की सनसनीखेज हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। नेय्याट्टिनकरा एडीश्नल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने इस मामले के एक और आरोपी, महिला के चाचा निर्मलकुमारन नायर को अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है, जबकि महिला की मां को आरोपों से मुक्त कर दिया गया है।
प्राइवेट फोटो पति को भेजने की धमकी दे रहा था
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल की कन्याकुमारी निवासी ग्रीष्मा और तिरुवनंतपुरम के परसाला निवासी शेरोन साल 2021 से रिश्ते में थे। ग्रीष्मा अंग्रेजी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी और शेरोन ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में था। मार्च 2022 में ग्रीष्मा के परिवार ने उसकी शादी एक सैन्य अधिकारी से तय कर दी और उसने भी इस शादी के लिए सहमति दे दी, लेकिन शादी तय होने के बाद भी ग्रीष्मा ने शेरोन से रिश्ता जारी रखा।
क्या है पूरा मामला
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शेरोन राज, तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला का रहने वाला था। ग्रीष्मा और उस बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था। 14 अक्टूबर को ग्रीष्मा ने कन्याकुमारी के अपने घर में शेरोन को बुलाया और उसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में मिला एक धीमा जहर दे दिया। इसके बाद शेरोन को लगातार दिक्कत रहने लगी और 11 दिन बाद उसका कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। 25 तारीख को शेरोन राज ने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 25 अक्टूबर को 23 वर्षीय शेरोन की तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कई अंगों के काम करना बंद कर देने से मृत्यु हो गई। अपनी मृत्यु से पहले उसने संदेह जताया था कि उसे ग्रीष्मा ने जहर दिया है और उसने एक दोस्त को बताया था कि उसने उसे धोखा दिया है। उसकी मौत के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ग्रीष्मा को 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।