Shehnaaz Gill पर चढ़ा दही हांडी का खुमार, ‘जिंगाट’ गाने पर किया स्टेज तोड़ डांस…

Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने स्टाइल और फैशन से अक्सर लोगों का दिल जीत लेती हैं। रेड कलर का सूट में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज तौबा-तौबा गाने पर दिल खोलकर डांस कर रही हैं।  

Shehnaaz Gill Dance: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी क्यूट अंदाज से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। शहनाज गिल जब से बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनी हैं तब से तो उनकी किस्मत ही चमक गई है। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज तौबा-तौबा गाने पर दिल खोलकर डांस कर रही हैं। उन्होंने रेड कलर का सूट पहना है जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो…

शहनाज गिल का धमाकेदार डांस

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ये वीडियो filmy gyan ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस रेड सूट पहनकर दही हांडी का हिस्सा बनीं। वहीं समारोह के दौरान शहनाज गिल ने ‘तौबा-तौबा’ गाने पर धाकड़ अंदाज में डांस किया। डांस में शहनाज गिल ने जमकर ठुमके लगाए और उनकी एनर्जी तारीफ के लायक रही। नाचते वक्त शहनाज गिल के चेहरे पर भी अलग ही खुशी नजर आई। ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट के इस वीडियो पर अभी तक 59 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

जी हां, इस इवेंट के दौरान जैसे ही विक्की कौशल की फिल्म का गाना ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ बजने लगता है शहनाज गिल खुद को रोक ही नहीं पाती हैं। वह स्टेज पर ही जमकर डांस करना शुरू कर देती हैं। बता दें कि शहनाज गिल के इस वीडियो को देख फैन्स के जमकर कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शहनाज हमेशा ही हाई रहती है। तो वहीं दूसरे ने कहा शहनाज हमेशा बच्चों की तरह बर्ताव करती हैं।

शहनाज गिल के वर्कफ्रन्ट की बात करे तो, एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद शहनाज गिल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट की लाइन लग गई। शहनाज खुद का पॉडकास्ट भी चलती हैं।

Back to top button