Bigg Boss18 Finale वीक में शॉकिंग इविक्शन… बेघर हुई Chahat Pandey

Chahat Pandey Eviction: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का फिनाले नजदीक है 19 जनवरी को होने वाला है। वहीं 14वें हफ्ते में आने के बाद चाहत पांडेय का शॉकिंग इविक्शन हो गया। बेशक चाहत घर से बाहर हो गईं, लेकिन उसका बेघर होना मेकर्स के लिए कई सवाल छोड़ गया।

चाहत के बॉयफ्रेंड पर उनकी मां ने भी मेकर्स के लिए काफी कुछ बोला था। कई लोगों को लग रहा है कि मेकर्स ने खुन्नस में चाहत को बाहर कर दिया। हालांकि रिपोर्ट्स उनके बाहर होने की कुछ और वजह बता रही हैं।

इस वजह से बेघर हुई चाहत
चाहत पांडे बिग बॉस 18 की दमदार कंटेस्टेंट रही हैं। शो में लंबा सफर तय करने की वजह से उनके फैन्स की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लोग मान रहे थे कि चाहत विनर भी बन सकती हैं। अब फिनाले वीक के पहले चाहत के शो से निकलने पर कई लोग शॉक्ड हैं। लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लग रहा है। हालांकि फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत शो से कम वोट्स की वजह से निकली हैं। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं की गई है।

बिग बॉस ने निकाली है अपनी भड़ास
आपने शो देखा है तो आपको याद होगा कि फैमिली वीक में उनकी मां ने सीधे बिग बॉस पर आरोप लगाए थे कि जब अविनाश ने उनकी बेटी के चरित्र पर उंगली उठाई तो उन्होंने कोई स्टैंड नहीं लिया वहीं कशिश और अविनाश वाले मामले में अदालत ही लगा ली। ऐसे में बिग बॉस ने अपनी भड़ास निकाली है। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

चाहत के इविक्श का जिम्मेदार कौन?
अब मेकर्स ने अपने बचाव में एक बार फिर से पहले वाला दांव खेला है जो उन्होंने दिग्विजय राठी वाले इविक्शन के समय किया था। उस समय भी राठी के बेघर होने का सारा जिम्मा श्रुतिका के सिर मढ़ा गया था जिसके उन्हें बाद में भी गिल्ट रहा। बिग बॉस के फैन पेज SatyavadiLadki पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें रजत को चाहत के इविक्शन का जिम्मेदार ठहराया है। मेकर्स ने लिखा-रजत आपके मजबूत फैन बेस, वोट के हिसाब से कंटेस्टेंट चाहत का सफाया हो रहा है। ऐसे में लोगों ने कहा है कि मेकर्स चुप रहो, आप अपनी गलती दूसरों पर मत डालो आप चाहते तो चाहत घर पर होती।

Bigg Boss 18 में चाहत पांडे के साथ ‘खेला’ तय, टॉप 5 के लिए 3 दावेदार

Bigg Boss 18 में विवियन और चुम के बीच जंग, दोस्ती भी होगी शर्मसार

Bigg Boss 18: मिड वीक में होगा एक और एविक्शन, Chahat या Rajat कौन होगा बेघर!

Back to top button