फर्रूखाबाद में दिल दहलाने वाली वारदात, 2 युवतियों की हत्या कर फंदे से लटकाया

UP News: यूपी के फर्रूखाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। जहां 2 युवतियों की निर्मम हत्या कर शव को एक ही फांसी के फंदे पर लटका दिया गया हैं।

उत्तर प्रदेश के में फर्रूखाबाद से एक दिल दहला देने (UP News) वाली घटना सामने आरही है। जहां 2 युवतियों की निर्मम हत्या कर शव को एक ही फंदे से लटका दिया गया। दोनों युवतियों की हत्या कर एक ही दुपट्टे से दोनों का शव फांसी पर लटकाया गया। शुरुवाती जांच में उनके साथ गैंगरेप होने की भी आंशका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने साथ गई थीं। रात में युवतियां जब घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया सुबह दोनों के शव मिले।

क्या पूरा हैं मामला ?

आपको बता दें कि कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने के लिए दोनों युवतियां साथ गई थीं. देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बुआ के घर रुकने की आशंका जताई थी. वही सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे, एक ही दुपट्टे से दोनों युवतियों के शव लटकता देख परिजन हैरान रह गए. परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया हैं.

वही सूचना पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.. साथ ही फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हैं.. पुलिस ने दोनों शवो को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. साथ ही इस पूरे मामले के जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई हैं.

Back to top button