जल्द शुरू होगी ‘अपने-2’ की शूटिंग, देओल फैमिली की तीन जेनेरेशन होंगी साथ

मुंबई। सुपरस्टार धर्मेंद्र 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपने’ के बाद अब ‘अपने-2’ का निर्माण करने जा रहें हैं। वैसे बीते कुछ समय से फिल्म ‘अपने-2’ को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं।
अब धर्मेंद्र और सनी देओल ने आधिकारिक रूप से ‘अपने-2’ बनाने का ऐलान किया है। फिल्म में एक बार फिर सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की जोड़ी नजर आएगी।
‘अपने-2’ के मेकर्स ने इस बार फिल्म की कास्ट में एक खास ट्विस्ट दिया है। दरअसल, फिल्म में इस बार देओल फैमिली की तीन जेनेरेशन नजर आएंगी।
‘अपने-2’ में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा करण देओल भी नजर आएंगे। सनी देओल के बेटे करण के फिल्म का हिस्सा बनने से फैन्स बेहद उत्साहित हैं।
दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने खुशखबरी को फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म अपने की एक क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘उनके आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ हमने अपने-2 आपको देने का फैसला लिया है।’
सनी देओल ने भी फिल्म का ऐलान करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। सनी देओल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बाबाजी के आशीर्वाद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नजर आएंगे। खुशनसीब हूं कि पापा, भाई और बेटे के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म अपने-2 दिवाली 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
‘अपने-2′ में सनी, बॉबी और करण के साथ काम करने को लेकर धर्मेंद्र काफी उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ”अपने’ फिल्म मेरी जिंदगी की बेस्ट फिल्मों में से थी। पूरी यूनिट के सराहनीय प्रयासों के कारण आपका शानदार रिस्पॉन्स मिला।
अब मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ‘अपने-2′ में मुझे मेरे पूरे परिवार बेटे सनी और बॉबी और ग्रैंडसन करण के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह भी काफी स्पेशल फिल्म होगी और शूटिंग का मुझे बेसब्री से इंतजार है।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘अपने-2’ की शूटिंग साल 2021 मार्च में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब और यूरोप में की जाएगी।
आपको बता दें कि फिल्म ‘अपने’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ लीड भूमिका में नजर आई थीं।
