
मंत्री प्रतिभा शुक्ला के 6 बार कॉल करने पर नहीं उठा SHO का फोन, फिर क्या हुआ…
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पुलिस की लापरवाही और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कानपुर के बर्रा थाने में देर रात डेरा डाल दिया। बता दें कि कानपुर में भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई के के मामले पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
मंत्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 6 बार कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इस पर आक्रोशित होकर वह अपने पति, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला के साथ थाने पहुंचीं और एफआईआर दर्ज कराने पर जोर दिया।
भाजपा कार्यकर्ता पर हुआ हमला
मामला भाजपा कार्यकर्ता अरविंद तिवारी पर हुए हमले से जुड़ा है. अरविंद ने आरोप लगाया कि विनोद पाल नाम के व्यक्ति और उनके साथियों ने एक प्लॉट के विवाद को लेकर उन पर हमला किया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। जब वह खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की।
राज्य मंत्री पहुंचीं तब दर्ज हुई रिपोर्ट
आरोप है कि पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, जिस पर बेटे ने थाने का वीडियो बनाया। इसके बाद महेश ने राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को इसकी सूचना दी। वह जब थाने पहुंच गई तो एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने घायल महेश तिवारी को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

मंत्री के फोन न उठाने पर सवालों के घेरे में पुलिस
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि उन्होंने पुलिस थानेदार से लेकर पुलिस कमिश्नर तक सभी को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। मंत्री के पीआरओ ने थाने में मौजूद अधिकारियों को दिखाया कि उन्होंने 6 बार कॉल किया, लेकिन किसी ने रिस्पॉन्स नहीं दिया।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
मंत्री के थाने पहुंचने की सूचना पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एडीसीपी महेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे और मंत्री को समझाने की कोशिश की। उन्होंने आश्वासन दिया कि एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…
UP Weather: यूपी में सर्द हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, नए साल पर और गिरेगा पारा
Lucknow में यहाँ हो रही है New Year Party, यहाँ से करें अपने लिए टिकट बुक