Shreyas Iyer: काला चश्मा पहन बैटिंग करने आए, गेंदबाज ने 0 पर आउट कर निकाली हवाबाजी

Shreyas Iyer: दलीप ट्रॉफी के राउंड-2 मुकाबले में श्रेयस अय्यर इंडिया सी के खिलाफ जब उतरे तो हेलमेट के भीतर काला चश्मा पहने हुए थे। हीरो बनकर मैदान पर एंट्री मारने वाले अय्यर की चंद मिनट बाद ही जीरो बनकर विदाई भी हो गई।

Duleep Trophy: भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस (Shreyas Iyer) का खराब प्रदर्शन जारी है। दरअसल, दलीप ट्रॉफी में उनके पास स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है, मगर फिलहाल वह एक भी मौके को भुना नहीं पाए हैं। वह दबंग बनने के चक्कर में काला चश्मा लगाकर बैटिंग करने उतरे, मगर उनकी हेकड़ी खलील अहमद ने निकाल दी। अय्यर ने 7 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने अभी तक तीन पारियां खेली है। पहले मैच में उन्होंने एक अर्धशतक के अलावा 9 रन बनाए थे।

काला चश्मा पहनकर करने उतरे बल्लेबाजी

बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने हेलमेट के अंदर काला चश्मा लगाकर मैच में बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, वह अपनी पारी में मात्र 7 गेंद का ही सामना कर सके और बिना खाता खोले खलील अहमद का शिकार बने। खलील अहमद में एक फुलर गेंद फेंकी और अय्यर ने गेंद को ड्राइव किया, लेकिन वह मिड-ऑन पर आकिब खान के हाथों में चली गई। अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर अब उनकी खूब किरकिरी हो रही है। 

श्रेयस अय्यर ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। निरंतरता में कमी के चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जगह नहीं मिली। दलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म कर उनके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने का मौका था, मगर वह लगातार इन मौकों को गंवाते हुए नजर आ रहे हैं।

Back to top button