सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा, गहवा पुल से बस पलटी; 3 की मौत 22 घायल
Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी बस नदी में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं।
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देवीपाटन मंदिर से वापस आते समय चर गहवा पुल पर एक बस पलट गई। इस हादसे में लगभग 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग मुंडन कार्यक्रम में गए थे और वापस आते समय यह हादसा हुआ। बस में यात्रियों की संख्या अधिक थी, जिससे हादसे की गंभीरता बढ़ गई।
पाटनदेवी मंदिर से लौट रहे थे यात्री
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित पाटनदेवी मंदिर से बच्चों का मुंडन कराकर लौट रही बस ढेबरुआ थाने के चरगहवा नाले के पास एक गड्ढे में गिर गई। इससे बस में सवार एक किशोर सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इसमें दो व्यक्ति बस में सवार थे, जबकि तीसरा मृतक राहगीर था। वह साइकिल गांव से बढ़नी जा रहा था।
वहीं इस हादसे को लेकर सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर. ने कहा “शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे. आस-पास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य चलाया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, इस घटना में 22 लोग घायल हुए हैं।