सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3, सिंघम की फौज पर भारी पड़ेंगे रूह बाबा?
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है। इन मूवीज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यहां देखें अब तक किसने कितना कमाया।
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की ‘भूल भुलैया 3’ वह अपकमिंग फिल्म है, जो इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टकराव ‘भूल भुलैया 3’ से होगा। दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ेगा, इसका खुलासा तो कुछ ही दिनों में होगा। एक रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ और एक कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’। वैसे तो दोनों की टक्कर आमने-सामने की लग रही थी, मगर एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ दिया है।
भूल-भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 3 में इस बार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी दिखेंगी। फिल्म का जमकर प्रमोशन किया गया है। अब 1 नवंबर को फिल्म रिलीज का इंतजार है। भूल भुलैया 3 की पहले दिन की अडवांस बुकिंग 73.57 लाख रुपये हैं। फिल्म के 28642 टिकट बिके हैं। डेटा बिना ब्लॉक सीट्स का है। Sacnilk ने यह रिपोर्ट 29 अक्तूबर सुबह 6 बजे के आसपास पोस्ट की है। फिल्म के 1790 शोज हैं।
सिंघम अगेन
बात करें सिंघम अगेन की तो इसके पहले दिन के लिए 2546 टिकट बिके हैं। इससे 8.99 लाख के आसपास कमाई है। ब्लॉक सीट्स के साथ ये डेटा 19.76 लाख है। यह डेटा भी 29 अक्तूबर 6 बजे के आसपास का है। वहीं सिंघम अगेन के 403 शोज हैं। हालांकि रिलीज में अभी टाइम है तो ये डेटा बढ़ने की पूरी उम्मीद है। बताते चलें कि दोनों फिल्मों की अडवांस बुकिंग सोमवार को लिमिटेड जगहों पर ही खोली गई थी।
दोनों ही फिल्म इस शुक्रवार यानी 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं। वहीं बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की तो इसमें अहम किरदार में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं।