टोक्यो ओलंपिक: अमेरिकी जिमनास्टिक को झटका, फाइनल में नहीं उतरेंगी सिमोन बाइल्स
टोक्यो (जापान)। टोक्यो ओलंपिक में अमेरिकी जिमनास्टिक टीम को बड़ा झटका लगा है। छह बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ऑल-राउंड फाइनल से हट गई हैं। वह गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में नहीं उतरेंगी।
बुधवार को चिकित्सीय जांच के बाद, सिमोन बाइल्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक खेलों में अंतिम व्यक्तिगत ऑल-अराउंड प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया।
गवर्निंग बॉडी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सिमोन की रोजाना जांच होगी और उसके बाद यह फैसला होगा कि वह अगले हफ्ते होने वाली व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल्स में खेलेंगी या नहीं। सिमोन की जगह जेड कैरी इस स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को चार बार की ओलंपिक चैंपियन सिमोन टीम स्पर्धा के फाइनल मैच से पहले बाहर हो गई थीं। कलात्मक जिम्नास्टिक की महान खिलाड़ियों में से एक सिमोन चोटिल होने के बाद फाइनल मुकाबले में नहीं उतर पाईं।
बाइल्स के बाहर होने की वजह से अमेरिकी महिलाओं की टीम लगातार तीसरा स्वर्ण नहीं जीत पाईं। बाइल्स के हटने के बाद रूस की टीम ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
दरअसल मंगलवार को एरिएके जिमनास्टिक्स सेंटर में फाइनल मुकाबले से पहले बाइल्स अभ्यास कर रही थीं और ट्विस्ट वॉल्ट करने के दौरान अस्वस्थ नजर आईं।
इसके बाद वह अपने कोच के साथ मैदान से बाहर चली गईं और लौटकर वापस नहीं आईं। बाद में अमेरिकी जिमनास्टिक की तरफ से उनके बाहर होने की पुष्टि की गई।
बाइल्स की उपलब्धियों की बात करें तो उनके रिकॉर्ड की सूची में वह पांच वर्ल्ड ऑल-अराउंड खिताब जीतने वाली वह एकमात्र महिला हैं। उनके पास 30 विश्व और ओलंपिक पदक हैं, इसमें 19 वर्ल्ड खिताब और चार ओलंपिक स्वर्ण शामिल हैं।