सैमसंग एक साथ लॉन्च करेगा Galaxy A22 का 5G और 4G वैरिएंट, जानिए स्पेसिफिकेशन

samsung galaxy a22 5g

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने Galaxy A22 के लॉन्च के बारे में बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी जल्द Galaxy A22 4G फ़ोन के साथ Galaxy A22 5G को भी पेश करेगी।

Samsung Galaxy A22 5G और 4G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A22 5G में 6.6-इंच IPS LCD Infinity-V डिस्प्ले है जो 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट करता है।

दूसरी ओर, गैलेक्सी ए22 4G में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ है।

डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।

Galaxy A22 5G में स्क्रीन नॉच के अंदर 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है।

इसमें 48MP का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी है।

दूसरी ओर, गैलेक्सी A22 4G में 13MP का सेल्फी कैमरा है,

वहीं फोन में 48MP के प्राइमरी कैमरे से लैस क्वाड कैमरा सेटअप है।

इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और F2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर भी है।

इसके साथ ही फोन में पावर बटन के नीचे एक साइड-माउंटेड कैमरा भी है।

वहीं Galaxy A22 5G और 4G चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगे, जिसमें सफेद, पुदीना, ग्रे और बैंगनी कलर शामिल हैं।

प्रोसेसर की बात करें तो गैलेक्सी A22 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC से लैस है।

प्रोसेसर को 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

वहीं A22 4G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर प्रोसेसर पर काम करता है।

बैटरी की बात करें तो दोनों फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

दोनों मॉडल में स्टोरेज स्पेस को 1TB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

इंटरफ़ेस की बात करें तो दोनों फोन में, सैमसंग के कस्टम वन UI 3.1 के ओवरले के साथ बूट एंड्रॉइड 11 है। फोन सैमसंग पे, वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, एनएफसी,

ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक के सपोर्ट के साथ भी आते हैं।

Back to top button